ETV Bharat / state

उत्तम नगर हत्याकांड: 8 नाबालिगों ने की थी प्रदीप महाल की हत्या, वजह थी पुरानी रंजिश - dwarka police atrrested 6 minor in murder case

डाबड़ी एसीपी अनिल दूरेजा की देखरेख में उत्तम नगर एसएसओ राम किशोर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल आरोग्यंम, शिवानंद, गोपाल, कॉन्स्टेबल अजय, राजपाल और भरतलाल की टीम वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से 3 की पहचान की.

uttam nagar murder case pradeep mahal killed by 8 minour in old revenge issue
उत्तम नगर हत्याकांड:
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना इलाके में 22 दिसम्बर की रात सरेआम गोली मारकर हुई सनसनीखेज मर्डर के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल 8 में से 6 नाबालिगों को पकड़ लिया है. इनके पास से पुलिस ने 2 कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद किया है. जबकि 2 और नाबालिक लड़कों की तलाश की जा रही है.

उत्तम नगर हत्याकांड

लोकल इनफॉर्मर की मदद से की 3 की पहचान

डीसीपी सन्तोष कुमार मीणा के अनुसार इस वारदात में प्रदीप महाल नाम के एक 34 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली थी, लेकिन उससे खास सफलता नहीं मिल रही थी. डाबड़ी एसीपी अनिल दूरेजा की देखरेख में उत्तम नगर एसएसओ राम किशोर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल आरोग्यंम, शिवानंद, गोपाल, कॉन्स्टेबल अजय, राजपाल और भरतलाल की टीम वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से 3 की पहचान की.


पूछताछ में पता लगा कि सभी नाबालिग है

पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर तीन को पकड़ लिया और जब उनसे पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह सभी नाबालिग हैं. पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर उनके अन्य तीन नाबालिग साथियों को भी पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार इस हत्या के मामले का मास्टरमाइंड इन्हीं छह में से एक नाबालिग है. जिसकी मृतक प्रदीप महाल से बहुत पुरानी रंजिश थी. पुलिस को पता चला कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आठों नाबालिग ने मिलकर प्लान बनाया.



4-4 के ग्रुप में डिवाइड होकर की फायरिंग

सभी 4-4 के दो ग्रुप में डिवाइड हो गए और फिर उन्होंने प्रदीप महाल को दोनों ओर से घेरकर उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर बाकी के अन्य दो नाबालिगों को भी ढूंढने की कोशिश कर रही है, जो इस वारदात में शामिल थे.

नई दिल्ली: द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना इलाके में 22 दिसम्बर की रात सरेआम गोली मारकर हुई सनसनीखेज मर्डर के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल 8 में से 6 नाबालिगों को पकड़ लिया है. इनके पास से पुलिस ने 2 कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद किया है. जबकि 2 और नाबालिक लड़कों की तलाश की जा रही है.

उत्तम नगर हत्याकांड

लोकल इनफॉर्मर की मदद से की 3 की पहचान

डीसीपी सन्तोष कुमार मीणा के अनुसार इस वारदात में प्रदीप महाल नाम के एक 34 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली थी, लेकिन उससे खास सफलता नहीं मिल रही थी. डाबड़ी एसीपी अनिल दूरेजा की देखरेख में उत्तम नगर एसएसओ राम किशोर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल आरोग्यंम, शिवानंद, गोपाल, कॉन्स्टेबल अजय, राजपाल और भरतलाल की टीम वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से 3 की पहचान की.


पूछताछ में पता लगा कि सभी नाबालिग है

पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर तीन को पकड़ लिया और जब उनसे पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह सभी नाबालिग हैं. पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर उनके अन्य तीन नाबालिग साथियों को भी पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार इस हत्या के मामले का मास्टरमाइंड इन्हीं छह में से एक नाबालिग है. जिसकी मृतक प्रदीप महाल से बहुत पुरानी रंजिश थी. पुलिस को पता चला कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आठों नाबालिग ने मिलकर प्लान बनाया.



4-4 के ग्रुप में डिवाइड होकर की फायरिंग

सभी 4-4 के दो ग्रुप में डिवाइड हो गए और फिर उन्होंने प्रदीप महाल को दोनों ओर से घेरकर उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर बाकी के अन्य दो नाबालिगों को भी ढूंढने की कोशिश कर रही है, जो इस वारदात में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.