नई दिल्ली: राजौरी गार्डन थाने के बीट स्टाफ की सतर्कता के कारण न सिर्फ एक हत्या की वारदात रुक गई बल्कि इस मामले में दो अपराधी भी गिरफ्तार कर लिए गए. उनके पास से दो देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस की सतर्कता से रुकी वारदात
स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए दिल्ली के सभी थानों को पुलिस अधिकारियों की तरफ से विशेष निर्देश दिए गए हैं और इसी के तहत वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने के बीट स्टाफ इलाके में ड्यूटी दे रहे थे. कॉन्स्टेबल मोहसिन, कॉन्स्टेबल पवन और दिल्ली होमगार्ड के वीरेंद्र इलाके में फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब टीम वुडलैंड पार्क के पास पहुंची तो तीन लड़के संदिग्ध हालात में दिखे तब टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन बीट स्टाफ ने फौरन पीछा कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल हो गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: भारत बंद के चलते पटरियों पर बैठे किसान, रेल यातायात प्रभावित
पूछताछ में उन्होंने भागने का कोई कारण नहीं बताया जब तलाशी ली गयी तो एक देशी कट्टा 4 जिंदा कारतूस, रेती, पिलास बरामद किया गया. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो राहुल के साथ वजीरपुर से यहां आया और हथियार भी उसे राहुल ने दिलाया था. वह अपने एक रिश्तेदार की हत्या करने के लिए लाया था. उसका अपने रिश्तेदार से झगड़ा चल रहा था और एक महीना पहले उन्हें ये कट्टा दिया गया था जिसे राहुल ने मुरैना के विजय नाम के व्यक्ति से लिया था.
ये भी पढ़ें- 6 साल से अधर में लटका पानी की टंकी का काम, जर्जर हालत में टंकी
देशी कट्टा बरामद, एक आरोपी फरार
गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम अजय और अमित है जो वजीरपुर के रहने वाले हैं और इनका फरार हुए साथी राहुल है जिस पर पहले से एक मामला दर्ज है. पुलिस राहुल की तलाश कर रही है. साथ ही मुरैना के विजय के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.