नई दिल्ली: मायापुरी पुलिस के हत्थे दो शराब तस्कर चढ़े हैं. जो इलाके में काफी समय से अवैध रूप से शराब की तस्करी किया करते थे. इनकी गिरफ्तारी तब हुई जब इलाके में पिकेट चेकिंग चल रहा था. मॉयपुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल संदीप, रविन्द्र बल्हारा, कॉन्स्टेबल विनय और बलराम ड्यूटी पर थे. तभी पुलिस टीम को इनके आने की खुफिया जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद चेकिंग और सख्ती से की जाने लगी.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर एरिया: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
तभी एक टीएसआर आया और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें से 700 क्वार्टर शराब बरामद किया गया. इसमे 400 व्हिस्की और 300 देशी शराब का क्वार्टर था. ये शराब सिर्फ हरियाणा में बेची जा सकती है, लेकिन चोरी छिपे इसे दिल्ली लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम रमेश चंद जैन जो लक्ष्मी नगर का रहनेवाला है. दूसरा आरोपी सुभाष वजीरपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर: भारतीय किसान यूनियन ने की पंचायत, नरेश टिकैत बोले विश्वास के लायक नहीं सरकार