नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली विकासपुरी जे ब्लाक मार्किट में शाम को ऑफिस नम्बर 101 के सेकंड फ्लोर में आग लग गई. दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी थी. तभी अचानक ऑफिस के किचन से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक व्यक्ति और फायर फाइटर अधिकारी मुरारी लाल मीणा घायल हो गए. दोनों को हॉस्पिटल भर्ती के लिए भेजा गया.
8 बजे कंट्रोल को मिली थी आग की सूचना
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक रात 8:00 बजे विकास पुरी जे ब्लाक के वर्तमान टावर के एक ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी. तुरंत मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली कई गाड़ियां भेजी गई. साथ ही जनकपुरी फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर मनोहर लाल मीणा को भी भेजा गया.
स्टेशन फायर ऑफिसर घायल
ऑफिस के सेकंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी. ऊपर फ्लोर पर फायर फाइटर अधिकारी चेक करने गए. तभी ऑफिस के किचन से अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक व्यक्ति और फायर अधिकारी घायल हो गए. घायलों को दीनदयाल हॉस्पिटल हरिनगर में भेजा गया. लगभग 45 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
आग के कारणों की जांच
मौके पर विकासपुरी थाने की पुलिस टीम भी पहुंच गई है और आगे की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग शायद शार्ट सर्किट से लगी. फिलहाल फायर ऑफिसर की हालत गंभीर बनी हुई है.