ETV Bharat / state

दिल्ली के विकास नगर में सड़क पर पानी और कीचड़ से परेशान, अब आप से उम्मीद - hope from AAP

पश्चिमी दिल्ली स्थित विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास नगर के लोग नारकीय जीवन जीने मजबूर हैं. सड़कों पर पानी और कीचड़ (water and mud) फैला हुआ है. महिलाएं और बच्चे इसी रास्ते से जाने को मजबूर हैं. नगर निगम चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र की सभी सीटें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीती हैं और विधायक भी इसी पार्टी के हैं. अब जनता आप से अपनी परेशानी दूर होने की उम्मीद कर रही (hope from AAP)है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:51 PM IST

विकास नगर के लोग नारकीय जीवन जीने मजबूर

नई दिल्ली : दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा की सभी छह सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हैं और विधायक भी आप के हैं. ऐसे में विकास नगर की बदहाली को लेकर लोग आप से सवाल पूछ रहे हैं कि अब कब तक उनकी परेशानी दूर होगी, लोग काफी समय से बदहाली की स्थिति में हैं जीने को मजबूर हैं.

कब निभाएगी आप अपना वादा : एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री लोगों से एक ही बात कह रहे थे दिल्ली में आप की सरकार है अब एमसीडी में भी आपका पार्षद जितवा दो दिल्ली को लंदन बना दूंगा. अब चुनाव परिणाम आए भी कई दिन बीत गए, कई इलाकों में शपथ से पहले ही पार्षद कुछ- कुछ काम कराते दिख रहे हैं, लेकिन विकासपुरी विधानसभा की सभी सीटों पर आपके पार्षद जीतने के बाद भी इलाके बदहाल हैं और लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दिल्ली सरकार के लंदन वाले दावों और वादों का क्या हुआ? वादों को कब पूरा किया जाएगा ? इलाके में बदहाली का आलम यह है धार्मिक स्थल के बाहर भी गंदा पानी जमा है और लोगों को इसी होकर गुजरना पड़ता है. स्कूली बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं रोज परेशानियां झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में सर्दी व कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण, CAQM की बैठक आज

सड़क की हालत बिन बारिश तालाब जैसी : मुख्य सड़क की हालत ऐसी कि बिन बारिश तालाब जैसे हालात हैं. जहां गड्ढे नहीं हैं वहां कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. लोग इसी रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं. उनकी उम्मीद इसी पर टिकी है कि अब तो विधायक भी आप का और पार्षद भी सब के सब आप के तो सड़कों की बदहाली खत्म होगी. इसे लेकर जब इलाके के विधायक महेंद्र यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने माना कि कुछ इलाकों मैं परेशानियां हैं. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र से जीते सभी पार्षद इलाके में लगातार घूम कर लोगों से परेशानियां पूछ रहे हैं और जल्द ही इन सभी परेशानियों को दूर कर सुंदर विकासपुरी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- बिहार में गिरते पुल ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, उद्घाटन तक पुलों को रोककर रखना बड़ी चुनौती

विकास नगर के लोग नारकीय जीवन जीने मजबूर

नई दिल्ली : दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा की सभी छह सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हैं और विधायक भी आप के हैं. ऐसे में विकास नगर की बदहाली को लेकर लोग आप से सवाल पूछ रहे हैं कि अब कब तक उनकी परेशानी दूर होगी, लोग काफी समय से बदहाली की स्थिति में हैं जीने को मजबूर हैं.

कब निभाएगी आप अपना वादा : एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री लोगों से एक ही बात कह रहे थे दिल्ली में आप की सरकार है अब एमसीडी में भी आपका पार्षद जितवा दो दिल्ली को लंदन बना दूंगा. अब चुनाव परिणाम आए भी कई दिन बीत गए, कई इलाकों में शपथ से पहले ही पार्षद कुछ- कुछ काम कराते दिख रहे हैं, लेकिन विकासपुरी विधानसभा की सभी सीटों पर आपके पार्षद जीतने के बाद भी इलाके बदहाल हैं और लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दिल्ली सरकार के लंदन वाले दावों और वादों का क्या हुआ? वादों को कब पूरा किया जाएगा ? इलाके में बदहाली का आलम यह है धार्मिक स्थल के बाहर भी गंदा पानी जमा है और लोगों को इसी होकर गुजरना पड़ता है. स्कूली बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं रोज परेशानियां झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में सर्दी व कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण, CAQM की बैठक आज

सड़क की हालत बिन बारिश तालाब जैसी : मुख्य सड़क की हालत ऐसी कि बिन बारिश तालाब जैसे हालात हैं. जहां गड्ढे नहीं हैं वहां कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. लोग इसी रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं. उनकी उम्मीद इसी पर टिकी है कि अब तो विधायक भी आप का और पार्षद भी सब के सब आप के तो सड़कों की बदहाली खत्म होगी. इसे लेकर जब इलाके के विधायक महेंद्र यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने माना कि कुछ इलाकों मैं परेशानियां हैं. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र से जीते सभी पार्षद इलाके में लगातार घूम कर लोगों से परेशानियां पूछ रहे हैं और जल्द ही इन सभी परेशानियों को दूर कर सुंदर विकासपुरी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- बिहार में गिरते पुल ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, उद्घाटन तक पुलों को रोककर रखना बड़ी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.