ETV Bharat / state

Mango Festival का पर्यटन मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन, दिखे अंगूर से लेकर पपीते के आकार के आम - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली सरकार की तरफ से तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रजातियों के आम के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी मुख्य आकर्षण रहेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...

Tourism Minister Atishi inaugurated Mango Festival
Tourism Minister Atishi inaugurated Mango Festival
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:05 PM IST

दिल्ली में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन

नई दिल्ली: राजधानी के जनकपुरी इलाके में स्थित दिल्ली हाट में मैंगो फेस्टिवल आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री आतिशी ने किया. यह मेला दिल्ली पर्यटन विभाग की तरफ से यह मेला 7 से 9 जुलाई तक लगाया गया है. तीन दिवसीय इस महोत्सव में लोग दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आम की विभिन्न किस्मों के साथ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. महोत्सव की कोई एंट्री फीस नहीं होगी. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आम के व्यापारी, विभिन्न प्रकार के आम लेकर पहुंचे हैं, जिनमें सब की अपनी अलग विशेशता है. वहीं लोगों की सुगम आवाजाही के लिए तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से फ्री शटल सेवा की भी व्यवस्था की गई है.

प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रकार के आम
प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रकार के आम

पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, 'आम महोत्सव, दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सबसे अनूठे उत्सवों में से एक है. आम हर किसी का पसंदीदा फल है और देश में हर बच्चे और बड़े के दिल में बसता है. ये हमारे बचपन की यादों को ताजा करता है. उन्होंने कहा कि हमने अपने समय में आम के बगीचों को देखा है, लेकिन दिल्ली जैसे महानगरीय शहरों में बड़े हो रहे बच्चे शायद इन अनुभवों को मिस करते हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार की यह अनूठी पहल उन्हें आमों के बागों से लेकर थाली तक के सफर का अनुभव करने और फलों के राजाओं के बारे में और अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगी.' उन्होंने दिल्ली के सभी लोगों से उत्सव में आने और देशभर के आमों का आनंद लेने का आग्रह किया.

फेस्टिवल में ये रहेंगे मुख्य आकर्षण
फेस्टिवल में ये चीजें रहेंगी मुख्य आकर्षण

बता दें, मैंगो फेस्टिवल में अंगूर के आकार से लेकर पपीते के आकार तक के आम प्रदर्शित किए जाएंगे. इसमें विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के आम जैसे- लंगड़ा, चौसा, फजरी, रतौल, रामकेला, हुसैन आरा, केसर, मल्लिका, आम्रपाली आदि शामिल हैं. केजरीवाल सरकार के इस महोत्सव में पारंपरिक आम बागवानों के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं.

पपिते के आकार का आम
पपिते के आकार का आम

यह भी पढ़ें-द्वारका में "बेस्ट सिक्योर सोसाइटी" कार्यक्रम का होगा आयोजन, तीन बेस्ट सोसाइटी को किया जाएगा सम्मानित

दिल्ली पर्यटन के अधिकारियों से मिली जानकारियों के अनुसार, मेले में यूपी, बिहार सहित कई राज्यों से आम उत्पादक शामिल होने के लिए आए हैं. आम के स्वाद को लेकर सभी तारीफ कर रहे हैं. आम उत्पादकों को उम्मीद है कि रविवार होने के कारण मेले में भारी संख्या में लोग आएंगे. इस मौके पर पर्यटन मंत्री आतिशी के साथ जनकपुरी इलाके के विधायक राजेश ऋषि और दिल्ली टूरिज्म की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता कौशिक भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें-Shooting Competition: शूटिंग की राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता का आयोजन

दिल्ली में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन

नई दिल्ली: राजधानी के जनकपुरी इलाके में स्थित दिल्ली हाट में मैंगो फेस्टिवल आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री आतिशी ने किया. यह मेला दिल्ली पर्यटन विभाग की तरफ से यह मेला 7 से 9 जुलाई तक लगाया गया है. तीन दिवसीय इस महोत्सव में लोग दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आम की विभिन्न किस्मों के साथ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. महोत्सव की कोई एंट्री फीस नहीं होगी. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आम के व्यापारी, विभिन्न प्रकार के आम लेकर पहुंचे हैं, जिनमें सब की अपनी अलग विशेशता है. वहीं लोगों की सुगम आवाजाही के लिए तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से फ्री शटल सेवा की भी व्यवस्था की गई है.

प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रकार के आम
प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रकार के आम

पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, 'आम महोत्सव, दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सबसे अनूठे उत्सवों में से एक है. आम हर किसी का पसंदीदा फल है और देश में हर बच्चे और बड़े के दिल में बसता है. ये हमारे बचपन की यादों को ताजा करता है. उन्होंने कहा कि हमने अपने समय में आम के बगीचों को देखा है, लेकिन दिल्ली जैसे महानगरीय शहरों में बड़े हो रहे बच्चे शायद इन अनुभवों को मिस करते हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार की यह अनूठी पहल उन्हें आमों के बागों से लेकर थाली तक के सफर का अनुभव करने और फलों के राजाओं के बारे में और अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगी.' उन्होंने दिल्ली के सभी लोगों से उत्सव में आने और देशभर के आमों का आनंद लेने का आग्रह किया.

फेस्टिवल में ये रहेंगे मुख्य आकर्षण
फेस्टिवल में ये चीजें रहेंगी मुख्य आकर्षण

बता दें, मैंगो फेस्टिवल में अंगूर के आकार से लेकर पपीते के आकार तक के आम प्रदर्शित किए जाएंगे. इसमें विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के आम जैसे- लंगड़ा, चौसा, फजरी, रतौल, रामकेला, हुसैन आरा, केसर, मल्लिका, आम्रपाली आदि शामिल हैं. केजरीवाल सरकार के इस महोत्सव में पारंपरिक आम बागवानों के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं.

पपिते के आकार का आम
पपिते के आकार का आम

यह भी पढ़ें-द्वारका में "बेस्ट सिक्योर सोसाइटी" कार्यक्रम का होगा आयोजन, तीन बेस्ट सोसाइटी को किया जाएगा सम्मानित

दिल्ली पर्यटन के अधिकारियों से मिली जानकारियों के अनुसार, मेले में यूपी, बिहार सहित कई राज्यों से आम उत्पादक शामिल होने के लिए आए हैं. आम के स्वाद को लेकर सभी तारीफ कर रहे हैं. आम उत्पादकों को उम्मीद है कि रविवार होने के कारण मेले में भारी संख्या में लोग आएंगे. इस मौके पर पर्यटन मंत्री आतिशी के साथ जनकपुरी इलाके के विधायक राजेश ऋषि और दिल्ली टूरिज्म की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता कौशिक भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें-Shooting Competition: शूटिंग की राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.