ETV Bharat / state

West Delhi: तिलक विहार पुलिस ने ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद

पश्चिमी दिल्ली (West delhi) की तिलक विहार पुलिस (Tilak Vihar Police) ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी करता था. इसके पास से चोरी की स्कूटी, एलसीडी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

author img

By

Published : May 29, 2021, 2:11 AM IST

Tilak Vihar Police arrested autolifter
तिलक विहार पुलिस ने ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली (West delhi) की तिलक विहार पुलिस (Tilak Vihar Police) ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी करता था. इसके पास से चोरी की स्कूटी, एलसीडी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- शाहदरा: यूपी से दिल्ली लाकर शराब बेचते थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुजुर्ग के घर चोरी, हुआ अरेस्ट
तिलक विहार इलाके (Tilak Vihar Area) में रहने वाली बुजुर्ग और विधवा महिला ने घर में चोरी की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चोर की धड़पकड़ शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलांस (Technical surveillance) की मदद से आरोपी कुलजीत उर्फ टिकलु के इलाके में आने की जानकारी मिली. जैसे ही स्कूटी से वो आया टीम ने गिरफ्तार कर लिया, वो इलाके का बीसी भी है. छानबीन के दौरान स्कूटी उत्तम नगर इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें- Noida: घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

आरोपी पर 14 मामले दर्ज, साथी फरार
पूछताछ में आरोपी ने अपने एक और साथी के होने की जानकारी दी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. आरोपी कुलजीत तिलक विहार इलाके का रहने वाला है और उस पर पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, एक एलसीडी, एलपीजी सिलेंडर और कॉपर की तार बरामद की गई है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली (West delhi) की तिलक विहार पुलिस (Tilak Vihar Police) ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी करता था. इसके पास से चोरी की स्कूटी, एलसीडी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- शाहदरा: यूपी से दिल्ली लाकर शराब बेचते थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुजुर्ग के घर चोरी, हुआ अरेस्ट
तिलक विहार इलाके (Tilak Vihar Area) में रहने वाली बुजुर्ग और विधवा महिला ने घर में चोरी की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चोर की धड़पकड़ शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलांस (Technical surveillance) की मदद से आरोपी कुलजीत उर्फ टिकलु के इलाके में आने की जानकारी मिली. जैसे ही स्कूटी से वो आया टीम ने गिरफ्तार कर लिया, वो इलाके का बीसी भी है. छानबीन के दौरान स्कूटी उत्तम नगर इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें- Noida: घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

आरोपी पर 14 मामले दर्ज, साथी फरार
पूछताछ में आरोपी ने अपने एक और साथी के होने की जानकारी दी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. आरोपी कुलजीत तिलक विहार इलाके का रहने वाला है और उस पर पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, एक एलसीडी, एलपीजी सिलेंडर और कॉपर की तार बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.