नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस ने चोरी और झपटमारी के फोन ख़रीदने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं.
एक आरोपी की गिरफ्तारी से कई नामों के खुलासे
दरअसल, पुलिस को कुछ जानकारियां मिली थीं, जिसके बाद इस तरह का ड्राइव चलाया गया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मनोज नाम का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जहांगीरपुरी के ताहिर से फोन खरीदा था, जिसके बाद पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 20 मोबाइल बरामद किए गए.
चोरों का सरगना भी गिरफ्तार
पूछताछ में ताहिर ने बताया कि ये फोन उसने आस मोहम्मद नाम के व्यक्ति से लिए, जिसके बाद पुलिस ने आस मोहम्मद को भी पकड़ा, जिसके पास से चोरी के 10 मोबाइल मिले. जब आस मोहम्मद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि विनोद नाम का व्यक्ति चोरी और झपटमारी वाले फोन का होलसेलर है. इसके बाद पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 मोबाइल फोन, कुछ टैबलेट, दो डब्बे मोबाइल की चिप बरामद किए.
ये भी है खबर- बुराड़ी में दो स्नैचर गिरफ्तार, कुछ दिन पहले जेल से हुआ था रिहा
61 मोबाइल 4 टैबलेट बरामद
पुलिस के मुताबिक, बरामद मोबाइलों में से कुछ मोबाइल के चोरी या झपटमारी के बाद FIR दर्ज की गई थी. पुलिस बाकी फोन के IEMI नंबर से पता कर रही है. पुलिस ने अभी तक इन चारों आरोपियों के पास से कुल 61 एंड्रॉइड मोबाइल, मोबाइल चिप्स और 12 टेबलेट बरामद किए हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी से चोरी और स्नैचिंग के सात मामले सुलझाने का दावा कर रही है.