नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस ने 2 शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों नें एक नामी अपराधी दीवान चंद उर्फ लाला का बेटा है. लाला पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था और उस पर 100 आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस टीम भी इलाके में इसी की गिरफ्तारी में जुटी थी. पुलिस को आरोपियों के पास से 3 हाई स्पीड बाइक, चार सोने की चेन बरामद हुई है.
शातिर स्नैचर अरेस्ट, 30 मामले सुलझे
तिलक नगर पुलिस को स्नैचिंग की कॉल मिलने के बाद स्नैचर की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई. स्नैचिंग की जगह के साथ-साथ आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया. तब पुलिस को स्नैचर की पहचान हुई.
उसके बाद पुलिस टीम बनाकर स्नैचर की गिरफ्तारी में जुट गई. तिलक नगर पुलिस स्नैचर को तलाश रही थी. इसी दौरान शिकायतकर्ता अमनदीप स्थानीय लोगों के सहयोग से पल्सर पर जा रहे दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के पास ले आया.
शिकायतकर्ता ने स्नैचर को धर दबोचा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमनदीप जब आ रहा था, तो उसे पल्सर बाइक पर दो लड़के आते दिखाई दिए. अमनदीप ने एक आरोपी को पहचान लिया. उसके बाद उसने शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से इन दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया. उस वक्त उन लोगों ने इन दोनों की पिटाई भी की. इसके बाद वहीं पास में इन्हीं झपटमारों की तलाश में लगी तिलक नगर थाना पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
गैंग बनाकर करता था स्नैचिंग
पूछताछ के दौरान ये पता चला कि गिरफ्तार किया गया एक आरोपी उज्जवल बेहद ही शातिर बदमाश दीवान चंद ऊर्फ लाला का बेटा है. दीवान चंद 1 एनकाउंटर में मारा गया था. और उस पर रॉबरी, स्नैचिंग, डकैती, हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के 100 से अधिक मामले दर्ज थे.
पुलिस के मुताबिक दीवान चंद का बेटा उज्जवल जब नाबालिग था, तभी से उसने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. उसने कुछ लड़कों के साथ एक ग्रुप बनाया और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.
3 हाई स्पीड बाइक, 4 सोने की चेन बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में ये बात सामने आई कि शातिर का ये गैंग रोहिणी, पश्चिम विहार, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, ख्याला और सुभाष नगर इलाके में सक्रिय था.
स्नैचिंग के दौरान इनको जो सोने की चेन मिलती थी, उसे अपने पास रख लेते थे. मोबाइल को बेच देते थे. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर, विकासपुरी, जनकपुरी, ख्याला और हरी नगर इलाके के 299 के मामले सुलझाने का दावा भी पुलिस कर रही है.