नई दिल्ली: राजधानी में ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पश्चिमी जिले के हरि नगर इलाके का है. यहां एक शुगर पेशेन्ट बुजुर्ग से ठगों ने वारदात को अंजाम दिया. ठग बुजुर्ग से सोने की अंगूठी व मोबाइल लेकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाश बुजुर्ग को एक 500 का नोट और रद्दी भरे कागज थमा गए.
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक प्रेम मोहन अपनी बेटी व दामाद के साथ हरि नगर में रहते है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह शुगर पेशन्ट है. दोपहर वह इलाके स्थित डीडीयू में दवाई लेने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उन्हें एक गरीब सा लड़का मिला. उक्त लड़के ने कहा कि वह गुजराती है और अहमदाबाद का रहने वाला है. उसके पास जाने के लिये रुपये नहीं है.
इसी बीच एक अन्य युवक नये कपड़े पहना हुआ आया और लड़के से कहा कि अंकल को क्यो परेशान कर रहे हो. यह कहते हुए उक्त लड़के ने एक पैकेट निकाल कर गरीब लड़के को दिया. इधर पहले वाले ने पैकेट देखकर कहा कि अंकल इसमें तो एक से डेढ़ लाख रुपये है. इधर बुजुर्ग दूसरे युवक को देख रहे थे.
कागज का पैकेट देकर लूटी अंगुठी और मोबाइल
पीड़ित के मुताबिक उन्हें कुछ पता नहीं चला कि कैसे दोनों युवकों ने उससे सोने की अंगुठी व मोबाइल ले लिया. जाते समय दोनों युवकों ने पैकेट पीड़ित को दिया और चले गये. इधर पीड़ित ने दवाई की दुकान में आकर पैकेट खोला तो उसमें एक 500 का नोट व बाकि कागज की रद्दी भरी हुई थी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. जिससे ठगों की पहचान की जा सके.