नई दिल्ली: वेस्ट जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर एक, दो नहीं बल्कि 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर थाना पुलिस ने 16 मामलों के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से चोरी के मोबाइल के साथ ही स्नैचिंग और रॉबरी में इस्तेमाल बाइक और कैश बरामद किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सक्रिय शातिर और खतरनाक रॉबर जो स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था को गिरफ्तार किया है.
14 नवंबर को स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल राजेश को शातिर बदमाश के इलाके में आने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्पेशल स्टाफ के एसीपी और इंस्पेक्टर नीरज कुमार के निर्देशन में एक टीम बनाई गई जिसमें हेड कॉन्स्टेबल राजेश, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र, कॉन्स्टेबल मोहित, कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल देवेंद्र शामिल थे. इन्होंने जाल बिछाकर रघुवीर नगर इलाके से बदमाश को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: दो पक्षों में जमकर मारपीट, निकले हथियार, वीडियो वायरल
वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर थाना पुलिस ने भी दो शातिर रॉबर और स्नेचर को गिरफ्तार किया है. दरअसल तिलक नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्यारेलाल, कॉन्स्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी ये दोनो बदमाश एक व्यक्ति से तीस हजार रुपये लूट कर भाग रहे थे, तब इनकी गिरफ्तारी हुई.
ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से मिली थी पैरोल, फरार दुष्कर्मी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया उसका नाम राहुल उर्फ हथोड़ा है जो टैगोर गार्डन एक्सटेंशन का रहने वाला है और इस पर पहले से ही 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि तिलक नगर थाना पुलिस ने जिन दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया उनमें से एक का नाम बंटी उर्फ साहिल है जो रघुवीर नगर इलाके का रहने वाला है और इस पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि इसका दूसरा साथी संजू है जो सुदर्शन पार्क मोती नगर इलाके का रहने वाला है और इस पर भी आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस ने इन तीनों बदमाशों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही एक बाइक और तीस हजार रुपये कैश बरामद किया है.