नई दिल्ली : थर्ड बटालियन में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि ये हादसा है या आत्महत्या.
शनिवार शाम विकासपुरी के पुलिस लाइन में गोली चलने से सनसनी फैल गई. पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में देखा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहॉ डॉक्टरों न उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम अभय है. वह दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात थे. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना डीडीयू से ही मिली थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक अभय की मौत संदिग्ध परिस्थिति में MP-5 पिस्टल की गोली लगने से हुई है. गोली छाती में लगी थी. थर्ड बटालियन में मृतक कांस्टेबल की ड्यूटी उसी जगह पर थी, जहां तमाम हथियार रखे जाते हैं. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है कि यह कोई हादसा है या सुसाइड. अब तक मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस घरवालों से भी इस बारे में पूछताछ करेगी. हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन मृतक अभय के अवसाद में होने की बात पुलिस सूत्रों से चली है.
ये भी पढ़ें : रोहिणी जिला पुलिस ने 4 शराब तस्कर और 8 जुआरियों को दबोचा
मृतक अभय 2007 बैच के थे. वह राजस्थान के झुंझुनू निवासी और परिवार के साथ पालम इलाके में रहते थे. परिवार में पत्नि और दो छोटे बच्चे हैं. पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके गई हुई थी. इस बीच ये घटना हुई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Two Accused Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर , 11 मोबाइल और 8 बाइक बरामद