नई दिल्ली: इन दिनों वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में चोर अलग-अलग घरों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. इलाके के गणेश नगर में सुबह एक घर में चोर घुसे और वहां से ज्वेलरी और कैश के साथ-साथ काफी सामान ले गए.
सुबह-सुबह घर में घुसकर ले उड़े कीमती सामान
हाल ही के कुछ दिनों में तिलक नगर इलाके में चोरियों की वारदात बढ़ गई है. गणेश नगर इलाके में सुबह एक घर में चोर घुसे और वहां से ज्वेलरी और कैश के साथ-साथ काफी सामान ले गए. चोरी की ये घटना तब हुई जब घर के लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे.
शातिर चोर घर में घुसे और सो रहे लोगों को बिना कुछ पता चले घर की कीमती चीजों पर हाथ साफ कर दिया. घर के लोगों की जब नींद खुली तो वो भौंचक्के रह गए. घर का सामान बिखरा पड़ा था. बेड, अलमारी सभी खुली पड़ी थी.
यहां तक कि चोर घर से इनवर्टर तक ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन घरवालों के जाग जाने से वो भारी सामान नहीं ले जा पाए. पूरे घर में कोई ऐसी जगह नहीं थी. जिसको चोरों ने खंगाला नहीं था. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और जिसके बाद से पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई.
पहले भी हुई चोरियां
मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इसी इलाके में कई घरों से पानी के मोटर, साइकिल यहां तक कि घर के बाहर लगे स्ट्रीट लाइट के बल्ब तक चोरी कर ले चुके हैं. लेकिन, अब तक पुलिस चोर को ढूंढ नहीं पाई है. इलाके के लोग लगातार हो रही चोरियों से डरे हुए हैं.