नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के भोरगढ़ गांव में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने मेडिकल स्टोर, क्लीनिक और रेडीमेड की दुकान सहित 6 दुकानों में चोरी की है.
सरियों की मदद से चोरों ने तोड़ा शटर
सुबह 3 बजे के करीब चोरों ने एक साथ कई दुकानों में चोरी की. चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए 14 -15 चोर हाथों में सरिया लेकर पहुंचे. इलाके में एक ही रात में पांच से छह दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी रोष है.
लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप
लोगों का आरोप है कि पुलिस पेट्रोलिंग ना होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी चोरी कि ऐसी वारदातें हुई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.
CCTV कैमरे भी चोरी कर ले गए चोर
दुकानदारों ने बताया कि इलाके में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा. उसे भी तोड़ने की कोशिश की जिसमें कुछ कैमरे क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि कुछ कैमरों में चोरी की वारदातें रिकॉर्ड हो गई है. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि वह चोरी की इस वारदात को जल्द से जल्द सुलझाए.