नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके में इन दिनों चोरों की चांदी है और चोर रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में बेखौफ होकर चोरी कर चलते बनते हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद इन्हें चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है. पिछले 10 दिनों में हरि नगर थाना इलाके के अलग-अलग इलाके में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी है. लोग लगातार हो रही चोरी से परेशान हैं.
ऐसी ही एक महंगी साइकिल चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसे अकेले आए चोर ने घर की गैलरी में रखी साइकिल चुरा ली. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है दिन के उजाले में चोर आता हुआ दिख रहा है. वह एक घर के बाहर आकर कुछ देर रुकता है और जैसे ही उसे लगता है कि किसी की नजर उस पर नहीं है, तभी वह घर का दरवाजा खोलकर घुसता है और कुछ ही सेकंड में साइकिल निकलकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है. इसी तरह साइकिल चोरी और पानी के मोटर चोरी की वारदात हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में अवैध प्रेशर कुकर की फैक्ट्री पर छापेमारी, 1800 कुकर बरामद
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी दिन के उजाले में ही की गई है. इस वजह से लोगों में दहशत है. पुलिस में शिकायत भी कर दी गई है, साथ ही पुलिस को सीसीटीवी भी सौंप दिया गया है. बावजूद इसके चोरी की घटना के 2 दिन बाद भी पुलिस चोरों का कोई पता नहीं लगा पाई है. मोती नगर थाना इलाके में एक महीने में चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदात होने के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें उस समस्या के बारे में बताया और फिर पुलिस ने इलाके में सख्ती की, जिससे चोरी की वारदात पर अंकुश लगा.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो अफ्रीकी गिरफ्तार