नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा में आने वाले पंखा रोड के फ्लाईओवर पर 100 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगी हुई है, लेकिन ये लाइट खराब है. जिसकी वजह से रात में यहां बड़े हादसे का खतरा मंडराता रहता है. विधायक वीरेंद्र कादियान ने भी माना उनके इलाके में गम्भीर समस्या है.
पंखा रोड का फ्लाईओवर का आधा हिस्सा दिल्ली कैंट में आता है, वहीं दूसरा आधा हिस्सा द्वारका हिस्से में आता है. ओल्ड नांगल से पंखा रोड जाने वाली साइड में स्ट्रीस लाइट लगी हैं. उन सभी को चेक करने के लिए PWD विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लाइट लगने का टेण्डर पास हो गया है. जल्द ही लाइट ठीक कराई जायेंगी.-विधायक वीरेंद्र कादियान