नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के सीतापुरी इलाके में कॉलोनी के मुख्य द्वार पर ही गायें घूमती रहती हैं जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानी तो होती ही है साथ ही हादसे का भी डर बना रहता है
इस वजह से ट्रैफिक की समस्या भी होती है. कई बार तो बीच रास्ते में गाय बैठ जाती है, जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार एमसीडी से शिकायत भी की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.
लोगों को समस्या तो लगातार हो रही है लेकिन विडंबना ये है कि गाय और दूसरे जानवरों को पकड़नेवाला कैटल केचर साउथ एमसीडी में है ही नहीं. इसलिए इस समस्या का समाधान फिलहाल नजर नहीं आ रहा.