नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार एजेंसियों को निर्देश देने में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही अभी से प्रदूषण बढ़ा रही हैं. उत्तम नगर इलाके में किसी ने कूड़े में आग लगा दी. जिससे चारों ओर धुआं-धुआं हो गया. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आग ने फैलाया प्रदूषण
इस समय प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा और हर साल प्रदूषण से दिल्ली वाले बेहाल होते हैं, लेकिन इस बार सरकार इस प्रदूषण को रोकने की जुगत कर रही है. इसी कड़ी में एजेंसियों को निर्देश दे रही कि सड़कों पर धूल ना उड़े, लेकिन दूसरी तरफ उत्तम नगर में सड़क किनारे कूड़े में लगी आग के बाद के हालात कुछ और हो जाते हैं.
इलाके में फैला कूड़ा
उत्तम नगर इलाके में कूड़े में लगी आग के कारण चारों ओर धुआं फैल गया. जिससे आसपास से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. कूड़े में प्लास्टिक का सामान होने के कारण ये तेजी से फैलने लगा. इलाके में धुआं इतना था कि सड़क से आने-जाने वाले वाहनों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.
अब अगर ऐसी लापरवाही होगी तो प्रदूषण कैसे रुकेगा, लेकिन गंभीर बात ये की ये देखने वाला कोई नहीं की आग किसने लगाई और आग को बुझाने के लिए भी कोई नहीं आया. सरकार जितनी कवायदें कर ले, लेकिन ये ऐसी समस्या है जिससे निबटने में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है.