नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की सबसे बड़ी और महंगी मार्केट में शामिल राजौरी गार्डन मार्केट में लॉकडाउन के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है. हमेशा हजार से ज्यादा लोगों की भीड़-भाड़ वाली मार्केट में कुछ ऐसा होगा, किसी ने नहीं सोचा था.
खुल रही है मेडिकल और किराना स्टोर
यह मार्केट 21 दिन के पहले लॉकडाउन में जहां सुनसान दिखाई दे रही थी. वहीं अब 19 दिन के दूसरे लॉकडाउन में भी मार्केट में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि यहां अमूमन सबसे ज्यादा दुकानें रेडीमेड कपड़े और आभूषण आदि की है, जो लॉकडाउन में खुलने के लिए मान्य नहीं हैं.
मार्केट पूरी तरह से सुनसान
इसके साथ ही मार्केट में मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर की दुकाने गिनती मात्र ही है, जिसके खुलने के बाद भी मार्केट पूरी तरह सुनसान नजर आ रही है. इस मार्केट में जहां लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी और ना ही गाड़ियों को पार्किंग की जगह मिलती थी अब उसी मार्केट का सुनसान नजारा किसी भी व्यक्ति को आश्चर्यचकित कर सकता है.
दिल्ली में ऐसे ही कई बड़ी मार्केट है, जहां हफ्ते के सातों दिन काफी भीड़ भाड़ हुआ करती थी लेकिन अब लॉकडाउन के बाद से इन सभी मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. और ना जाने कब तक दिल्लीवासियों को यही नजारा देखने को मिलता रहेगा.