ETV Bharat / state

किराड़ी के निठारी डिस्पेंसरी में RT-PCR किट की कमी, टेस्ट कराने आए लोग परेशान - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 26 फीसदी हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 8.76 फीसदी पर आ गई है.

shortage of RT-PCR kit at nithari dispensary in kirari assembly
shortage of RT-PCR kit at nithari dispensary in kirari assembly
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना से मंगलवार के दिन 240 मरीजों की मौत हुई है. यह किसी भी एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 26 फीसदी हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 8.76 फीसदी पर आ गई है.

किराड़ी के निठारी डिस्पेंसरी में RT-PCR किट की शॉर्टेज

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. वहीं किराड़ी के निठारी डिस्पेंसरी में RT-PCR टेस्टिंग किट खत्म होने का मामला सामने आया. टेस्ट कराने आए कुछ लोगों ने बताया 300 से 400 लोग टेस्ट करवाने के लिए आए थे, लेकिन 50 से 60 लोगों का ही RT-PCR टेस्ट किया गया. बाकी लोगों को यह कहकर वापस कर दिया गया कि RT-PCR टेस्टिंग किट खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:-28-30 हजार तक जाएंगे कोरोना केस, बड़ी संख्या में बढ़ा रहे बेड्स: सिसोदिया

कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 240 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि संक्रमण दर बीते दिन के 29.74 फीसदी से घटकर 26.12 फीसदी हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी आज 8.78 फीसदी से 8.76 फीसदी पर आ गई है. बीते दिन के 89.79 फीसदी से बढ़कर रिकवरी दर 89.82 फीसदी हो गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 23,686 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 8,77,146 हो गया है. चिंता की बात यह है कि मौत के मामलों में भी बड़ी बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-केजरीवाल के 'मैं हूं ना' के आश्वासन के बावजूद घरों के लिए निकले हजारों प्रवासी कामगार

किराड़ी विधानसभा के लोगों को इसी का डर सता रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना जांच करने के लिए आ रहे हैं, बहुत सारे लोग ऐसे मिले जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे थे. वह सभी लोग निठारी की डिस्पेंसरी में कोरोना जांच कराने आए हैं, लेकिन इन लोगों की RT-PCR किट खत्म होने की वजह से टेस्टिंग नहीं हो पाई.निठारी डिस्पेंसरी में कोरोना जांच कराने के लिए आए लोगों ने बताया सुबह 9:00 बजे ही लाइन में लग गए थे. लेकिन ना तो टोकन मिला. कोरोना जांच के लिए 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे, लेकिन 50 से 60 लोगों का ही जांच किया गया, बाकी लोगों को वापस कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी

कोरोना के सिम्टम्स वाले व्यक्ति ने कहा2 दिन से चक्कर काट रहा हूं, लेकिन मेरी अभी तक कोरोना की जांच नहीं हो पाई. कितने दिन छुट्टी करके मैं यहां आता रहूंगा. मेरे गले में दर्द है और पूरा शरीर टूट रहा है. जांच कराने आए एक और शख्स ने कहा एक तरफ दिल्ली सरकार कहती है कि RT-PCR टेस्टिंग सभी सेंटरों पर 300 से 400 होती है. लेकिन इस निठारी की डिस्पेंसरी में 100 से भी कम जांच हो रही है. साथ ही बताया जा रहा है पीछे से आरटीपीसीआर टेस्ट की जो किट है, वह शॉर्टेज है. वही खड़े एक और व्यक्ति ने कहा दिल्ली सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच होना चाहिए. अगर जांच नहीं होती है, तो हम लोग कोरोना की जांच करवाने के लिए कहां जाएंगे.


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना से मंगलवार के दिन 240 मरीजों की मौत हुई है. यह किसी भी एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 26 फीसदी हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 8.76 फीसदी पर आ गई है.

किराड़ी के निठारी डिस्पेंसरी में RT-PCR किट की शॉर्टेज

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. वहीं किराड़ी के निठारी डिस्पेंसरी में RT-PCR टेस्टिंग किट खत्म होने का मामला सामने आया. टेस्ट कराने आए कुछ लोगों ने बताया 300 से 400 लोग टेस्ट करवाने के लिए आए थे, लेकिन 50 से 60 लोगों का ही RT-PCR टेस्ट किया गया. बाकी लोगों को यह कहकर वापस कर दिया गया कि RT-PCR टेस्टिंग किट खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:-28-30 हजार तक जाएंगे कोरोना केस, बड़ी संख्या में बढ़ा रहे बेड्स: सिसोदिया

कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 240 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि संक्रमण दर बीते दिन के 29.74 फीसदी से घटकर 26.12 फीसदी हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी आज 8.78 फीसदी से 8.76 फीसदी पर आ गई है. बीते दिन के 89.79 फीसदी से बढ़कर रिकवरी दर 89.82 फीसदी हो गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 23,686 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 8,77,146 हो गया है. चिंता की बात यह है कि मौत के मामलों में भी बड़ी बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-केजरीवाल के 'मैं हूं ना' के आश्वासन के बावजूद घरों के लिए निकले हजारों प्रवासी कामगार

किराड़ी विधानसभा के लोगों को इसी का डर सता रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना जांच करने के लिए आ रहे हैं, बहुत सारे लोग ऐसे मिले जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे थे. वह सभी लोग निठारी की डिस्पेंसरी में कोरोना जांच कराने आए हैं, लेकिन इन लोगों की RT-PCR किट खत्म होने की वजह से टेस्टिंग नहीं हो पाई.निठारी डिस्पेंसरी में कोरोना जांच कराने के लिए आए लोगों ने बताया सुबह 9:00 बजे ही लाइन में लग गए थे. लेकिन ना तो टोकन मिला. कोरोना जांच के लिए 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे, लेकिन 50 से 60 लोगों का ही जांच किया गया, बाकी लोगों को वापस कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी

कोरोना के सिम्टम्स वाले व्यक्ति ने कहा2 दिन से चक्कर काट रहा हूं, लेकिन मेरी अभी तक कोरोना की जांच नहीं हो पाई. कितने दिन छुट्टी करके मैं यहां आता रहूंगा. मेरे गले में दर्द है और पूरा शरीर टूट रहा है. जांच कराने आए एक और शख्स ने कहा एक तरफ दिल्ली सरकार कहती है कि RT-PCR टेस्टिंग सभी सेंटरों पर 300 से 400 होती है. लेकिन इस निठारी की डिस्पेंसरी में 100 से भी कम जांच हो रही है. साथ ही बताया जा रहा है पीछे से आरटीपीसीआर टेस्ट की जो किट है, वह शॉर्टेज है. वही खड़े एक और व्यक्ति ने कहा दिल्ली सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच होना चाहिए. अगर जांच नहीं होती है, तो हम लोग कोरोना की जांच करवाने के लिए कहां जाएंगे.


Last Updated : Apr 20, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.