ETV Bharat / state

गणेश नगर के सबवे में खुलेंगी दुकानें, लोग उत्साहित

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 12:28 PM IST

तिलक नगर के गणेश नगर में 7 साल पहले बने सबवे पर दुकानों का साउथ एमसीडी आवंटन करने जा रही है. इस जानकारी से आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं.

Shops will open in Ganesh Nagar subway
गणेश नगर के सबवे में खुलेंगी दुकानें

नई दिल्ली: तिलक नगर के गणेश नगर में साउथ एमसीडी ने लगभग 7 साल पहले लोगों के सुरक्षित सड़क पार करने के लिए सबवे बनाया था और साथ ही सबवे में दर्जनभर दुकानें भी बनाई थीं, जिसे आम लोगों को अलॉट किया जाना था. लेकिन एमसीडी की ये योजना इतने सालों में परवान नहीं चढ़ पाई. लेकिन अब फिर से एमसीडी इन दुकानों का आवंटन करने जा रही है, इस जानकारी से आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं.

गणेश नगर के सबवे में खुलेंगी दुकानें

सात साल बाद खुलेगा सबवे मार्किट, लोग खुश

कई इलाकों में सबवे बनाया गया है, ताकि स्थानीय और आसपास के लोग सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें और ऐसा ही एक सबवे गणेश नगर में भी बना है. लेकिन ये सबवे दूसरे से थोड़ा अलग है, यहां साउथ एमसीडी ने सबवे में कुछ दुकाने भी बनाई थी. ताकि नीचे चहल पहल भी रहे, जिससे यहां लोगों की आवाजाही अधिक रहे.

लेकिन इतने सालों बाद भी इन दुकानों का आवंटन नहीं हो सका और तब से ये दुकाने बंद पड़ी हुई है और लोग भी इस सबवे का कम ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब साउथ एमसीडी ने इन दुकानों को फिर से खोलने की योजना बनाई है और जल्द ही इसका आवंटन होगा.

एमसीडी की पहल, सबवे में होगी चहल पहल

इस जानकारी से सबवे के आसपास रहने वाले लोग काफी खुश हैं और उनका कहना है कि ये अच्छा होगा कि ये दुकानें खुल जाएगी, फिर तो नीचे भी रौनक रहेगी और इन दुकानों के खुलने से यहां से लोग भी पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में इस सबवे का इस्तेमाल करने लगेंगे और आसपास के लोगों को दुकाने मिलने की भी उम्मीद है.

अगर एमसीडी की ये योजना वाकई जमीन पर उतरती है तो निश्चित रूप से इस सबवे की हालत तो बेहतर होगी ही साथ ही इन दुकानों के शुरू होने के बाद ना इस सबवे का इस्तेमाल अधिक से अधिक लोग करेंगे बल्कि कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा और एमसीडी की कमाई भी बढ़ेगी.

नई दिल्ली: तिलक नगर के गणेश नगर में साउथ एमसीडी ने लगभग 7 साल पहले लोगों के सुरक्षित सड़क पार करने के लिए सबवे बनाया था और साथ ही सबवे में दर्जनभर दुकानें भी बनाई थीं, जिसे आम लोगों को अलॉट किया जाना था. लेकिन एमसीडी की ये योजना इतने सालों में परवान नहीं चढ़ पाई. लेकिन अब फिर से एमसीडी इन दुकानों का आवंटन करने जा रही है, इस जानकारी से आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं.

गणेश नगर के सबवे में खुलेंगी दुकानें

सात साल बाद खुलेगा सबवे मार्किट, लोग खुश

कई इलाकों में सबवे बनाया गया है, ताकि स्थानीय और आसपास के लोग सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें और ऐसा ही एक सबवे गणेश नगर में भी बना है. लेकिन ये सबवे दूसरे से थोड़ा अलग है, यहां साउथ एमसीडी ने सबवे में कुछ दुकाने भी बनाई थी. ताकि नीचे चहल पहल भी रहे, जिससे यहां लोगों की आवाजाही अधिक रहे.

लेकिन इतने सालों बाद भी इन दुकानों का आवंटन नहीं हो सका और तब से ये दुकाने बंद पड़ी हुई है और लोग भी इस सबवे का कम ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब साउथ एमसीडी ने इन दुकानों को फिर से खोलने की योजना बनाई है और जल्द ही इसका आवंटन होगा.

एमसीडी की पहल, सबवे में होगी चहल पहल

इस जानकारी से सबवे के आसपास रहने वाले लोग काफी खुश हैं और उनका कहना है कि ये अच्छा होगा कि ये दुकानें खुल जाएगी, फिर तो नीचे भी रौनक रहेगी और इन दुकानों के खुलने से यहां से लोग भी पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में इस सबवे का इस्तेमाल करने लगेंगे और आसपास के लोगों को दुकाने मिलने की भी उम्मीद है.

अगर एमसीडी की ये योजना वाकई जमीन पर उतरती है तो निश्चित रूप से इस सबवे की हालत तो बेहतर होगी ही साथ ही इन दुकानों के शुरू होने के बाद ना इस सबवे का इस्तेमाल अधिक से अधिक लोग करेंगे बल्कि कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा और एमसीडी की कमाई भी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.