नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की पुरानी तिलक नगर मार्केट के दुकानदार ऑड-ईवन के फार्मूले से कंफ्यूज दिख रहे हैं. उनकी इसी कंफ्यूजन को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने तिलक नगर मार्केट के प्रेसिडेंट सुशील खत्री से मार्केट में जाकर खास बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि दुकानदार और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग इस बात से काफी कन्फ्यूज दिख रहे हैं कि किस दिन उन्हें दुकान खोलनी है किस दिन नहीं.
कमर्शियल मार्केट में है कन्फ्यूजन
सुशील खत्री ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया कि तिलक नगर में 2 तरह की मार्केट है, एक रेसिडेंशियल मार्केट और एक कमर्शियल मार्केट. जिसमें रेसिडेंशियल मार्केट पूरी तरह से तो खुली है, लेकिन कमर्शियल मार्केट में दुकानदार से लेकर एसोसिएशन के लोग भी काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि किस दिन कौन सी दुकान खोलनी है और कौन सी नहीं. हालांकि, इसके लिए एसोसिएशन वालों ने दुकान पर नंबरिंग कर स्टीकर लगाने की शुरुआत की है. ताकि वो लोग भी इस ऑड-ईवन वाले फार्मूले को अपना सकें.
डिस्टनेस मार्क का नहीं हो रहा फायदा
वहीं सुशील खत्री ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद उन्होंने रेसिडेंशियल मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग को मेंटेन करने के लिए 5-5 फीट की दूरी पर निशान बनवा दिए थे. लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि मार्केट में कोई भी ग्राहक दिखाई नहीं दे रहा. इसके अलावा उन्होंने ये संभावना भी जताई है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक मार्केट में ग्राहकों की चहल-पहल ना के बराबर रहेगी.