ETV Bharat / state

Pankha Market: व्यापारियों को परेशान कर रही पुलिस, नहीं खोलने दी जा रहीं दुकानें - Delhi Fan Market

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बसई दारापुर की पंखा मार्केट (Basai Darapur Fan Market) के दुकानदार (shopkeeper) इन दिनों पुलिस (police) वालों से बेहद परेशान हैं. यहां के व्यापारियों को डीएम ऑफिस (DM Office) से अपनी दुकानें खोलने की अनुमति मिली है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस (police) वाले इन्हें धमकी देते हैं कि यह पास सही नहीं है, इसलिए दुकानें बंद की जाएं.

shopkeepers of basai darapur fan market upset with delhi police
दुकानदार परेशान
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी पंखा मार्केट (Basai Darapur Fan Market) कही जाने वाली बसई दारापुर की पंखा मार्केट के व्यापारी इन दिनों बेहद परेशान हैं. दरअसल डीएम ऑफिस (DM Office) से दुकान खोलने की इजाजत मिलने के बावजूद स्थानीय पुलिस (police) इन दुकानदारों (shopkeepers) को जबरन दुकान बंद करने को कह रही है. यहां के दुकानदारों (shopkeeper) का कहना है किने पुलिस (police)वाले डीएम के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है.

दिल्ली पुलिस से बसई दारापुर पंखा बाजार के दुकानदार परेशान

पंखा मार्केट के दुकानदारों की गुहार

बसई दारापुर पंखा मार्केट के दुकानदार (shopkeeper) लॉकडाउन के कारण बेहद परेशान थे .लेकिन यहां के कई दुकानदारों (shopkeeper) ने जब दुकान खोलने की इजाजत मांगी और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया तो उन्हें डीएम ऑफिस (DM Office) से इसकी इजाजत भी मिल गई, लेकिन इन्होंने पिछले 3 दिन से दुकानें खोलनी शुरू की तो एक और मुसीबत आई. दिल्ली पुलिस ( Delhi police) के सिपाही आकर इन्हें जबरन दुकान बंद कराने की धमकी देते हैं.

इन दुकानदारों की मानें तो जब एडीएम ऑफिस से मिले पास दिखाते हैं तो पुलिस वाले उल्टा इन्हें धमकी देते हैं कि यह पास सही नहीं है, इसलिए दुकानें बंद की जाएं. इस बात से व्यापारी बेहद परेशान और नाराज है. इनका कहना है कि पुलिस वाले जान-बूझकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं. जबकि इस लॉकडाउन के कारण अब दुकान खोलने की इजाजत मिली है तो दो पैसे कमाने के लिए हर कोई परेशान है, लेकिन इस पंखा मार्केट में सैकड़ों दुकानें होने के बावजूद महज कुछ ही दुकानों को खोलने की इजाजत मिली.

ये भी पढ़ेंःDelhi Unlock: बाजार न खोलने पर केजरीवाल सरकार से नाराज व्यापारी

कुछ दुकानदारों (shopkeepers) का तो यहां तक कहना है कि केजरीवाल सरकार के राज में तो व्यापारी इतने परेशान हैं जितना अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुए. उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से डीएम (DM) के आदेश को इलाके का बीट वाला मानने से इंकार कर रहा, इससे तो लगता है कि क्या बीट वाला डीएम (DM) से भी ज्यादा पावरफुल है.

यहां के व्यापारियों को समझ में नहीं आ रहा कि जब डीएम ऑफिस (DM Office) से इन्हें दुकान खोलने की इजाजत मिली तो पुलिस (police) वाले आखिर क्यों परेशान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःTughlakabad: लंबे चल रहे लॉकडाउन से परेशान हो रहे दुकानदार

डर से कभी खोलते तो कभी बन्द करते दुकान

यहां के दुकानदारों (shopkeepers) को समझ में नहीं आ रहा कि जब उन्हें इजाजत दी गई है, तब पुलिस (police) वाले परेशान क्यों कर रहे हैं. इस डर से पास मिले व्यापारी भी कभी दुकान खोलते तो कभी बन्द करते हैं.

ये भी पढ़ेंःशाजापुर की महिला एडीएम ने मारा दुकानदार को थप्पड़, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी पंखा मार्केट (Basai Darapur Fan Market) कही जाने वाली बसई दारापुर की पंखा मार्केट के व्यापारी इन दिनों बेहद परेशान हैं. दरअसल डीएम ऑफिस (DM Office) से दुकान खोलने की इजाजत मिलने के बावजूद स्थानीय पुलिस (police) इन दुकानदारों (shopkeepers) को जबरन दुकान बंद करने को कह रही है. यहां के दुकानदारों (shopkeeper) का कहना है किने पुलिस (police)वाले डीएम के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है.

दिल्ली पुलिस से बसई दारापुर पंखा बाजार के दुकानदार परेशान

पंखा मार्केट के दुकानदारों की गुहार

बसई दारापुर पंखा मार्केट के दुकानदार (shopkeeper) लॉकडाउन के कारण बेहद परेशान थे .लेकिन यहां के कई दुकानदारों (shopkeeper) ने जब दुकान खोलने की इजाजत मांगी और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया तो उन्हें डीएम ऑफिस (DM Office) से इसकी इजाजत भी मिल गई, लेकिन इन्होंने पिछले 3 दिन से दुकानें खोलनी शुरू की तो एक और मुसीबत आई. दिल्ली पुलिस ( Delhi police) के सिपाही आकर इन्हें जबरन दुकान बंद कराने की धमकी देते हैं.

इन दुकानदारों की मानें तो जब एडीएम ऑफिस से मिले पास दिखाते हैं तो पुलिस वाले उल्टा इन्हें धमकी देते हैं कि यह पास सही नहीं है, इसलिए दुकानें बंद की जाएं. इस बात से व्यापारी बेहद परेशान और नाराज है. इनका कहना है कि पुलिस वाले जान-बूझकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं. जबकि इस लॉकडाउन के कारण अब दुकान खोलने की इजाजत मिली है तो दो पैसे कमाने के लिए हर कोई परेशान है, लेकिन इस पंखा मार्केट में सैकड़ों दुकानें होने के बावजूद महज कुछ ही दुकानों को खोलने की इजाजत मिली.

ये भी पढ़ेंःDelhi Unlock: बाजार न खोलने पर केजरीवाल सरकार से नाराज व्यापारी

कुछ दुकानदारों (shopkeepers) का तो यहां तक कहना है कि केजरीवाल सरकार के राज में तो व्यापारी इतने परेशान हैं जितना अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुए. उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से डीएम (DM) के आदेश को इलाके का बीट वाला मानने से इंकार कर रहा, इससे तो लगता है कि क्या बीट वाला डीएम (DM) से भी ज्यादा पावरफुल है.

यहां के व्यापारियों को समझ में नहीं आ रहा कि जब डीएम ऑफिस (DM Office) से इन्हें दुकान खोलने की इजाजत मिली तो पुलिस (police) वाले आखिर क्यों परेशान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःTughlakabad: लंबे चल रहे लॉकडाउन से परेशान हो रहे दुकानदार

डर से कभी खोलते तो कभी बन्द करते दुकान

यहां के दुकानदारों (shopkeepers) को समझ में नहीं आ रहा कि जब उन्हें इजाजत दी गई है, तब पुलिस (police) वाले परेशान क्यों कर रहे हैं. इस डर से पास मिले व्यापारी भी कभी दुकान खोलते तो कभी बन्द करते हैं.

ये भी पढ़ेंःशाजापुर की महिला एडीएम ने मारा दुकानदार को थप्पड़, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.