ETV Bharat / state

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफताब को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात, आरोपी को आज भी नहीं है कोई पछतावा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 7:13 AM IST

Shraddha Walker murder case: दिल्ली में सामने आए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफताब को लेकर नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि आरोपी अन्य कैदियों से बात नहीं करता. वहीं इतना समय बीत जाने के बाद भी उसे अपने किये का कोई पछतावा नहीं है.

Shraddha Walker murder case
Shraddha Walker murder case

नई दिल्ली: राजधानी के बहुचर्चित श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अब मामले के आरोपी आफताब के बारे में नई बात निकलकर सामने आई है. दरअसल तिहाड़ जेल और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल में इतना समय बीतने के बावजूद भी आफताब अपने सेल नंबर 15 में बंद दूसरे कैदियों से बात नहीं करता. हालांकि जेल अधिकारियों का कहना है कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है.

साथ ही यह भी सामने आया है कि आरोपी पेशी के दौरान केवल बोतल बंद पानी ही पीता है और पेशी के दौरान वह कोर्ट में खाना भी नहीं खाता. उसे इस बात का डर है कि कोई उसे खाने में जहर न मिलाकर दे दे. इसके लिए वह पेशी के दौरान जेल से लाया बिस्किट ही खाता है. इतना ही नहीं, यह बात भी सामने आई है की जेल में न तो उसके परिवार से फोन आता है और न ही वह कभी अपने परिवार वालों से बात करने के लिए जेल प्रशासन से फोन करने की गुजारिश करता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला 14 दिसंबर को

तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब के हाव-भाव देखकर यही लगता है कि घटना को इतना समय बीत जाने और जेल में बंद रहने के बावजूद उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है. बीते पांच दिसंबर को ही साकेत कोर्ट में उसकी पेशी हुई है. गौरतलब है कि हत्याकांड के खुलासे के बाद आरोपी आफताब को छतरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उसने न सिर्फ अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की थी, बल्कि उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर डंप कर दिया था. जब जगह जगह मानव अंग मिलने लगे तब यह मामला सामने आया. फिलहाल मामले की सुनवाई साकेत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है, जिसमें सुनवाई की तारीख पर उसे पूरी सुरक्षा के बीच वहां लाया जाता है.

यह भी पढ़ें-फर्जी डॉक्टरों और नीम हकीमों पर लगाम लगाए दिल्ली मेडिकल काउंसिलः हाईकोर्ट

नई दिल्ली: राजधानी के बहुचर्चित श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अब मामले के आरोपी आफताब के बारे में नई बात निकलकर सामने आई है. दरअसल तिहाड़ जेल और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल में इतना समय बीतने के बावजूद भी आफताब अपने सेल नंबर 15 में बंद दूसरे कैदियों से बात नहीं करता. हालांकि जेल अधिकारियों का कहना है कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है.

साथ ही यह भी सामने आया है कि आरोपी पेशी के दौरान केवल बोतल बंद पानी ही पीता है और पेशी के दौरान वह कोर्ट में खाना भी नहीं खाता. उसे इस बात का डर है कि कोई उसे खाने में जहर न मिलाकर दे दे. इसके लिए वह पेशी के दौरान जेल से लाया बिस्किट ही खाता है. इतना ही नहीं, यह बात भी सामने आई है की जेल में न तो उसके परिवार से फोन आता है और न ही वह कभी अपने परिवार वालों से बात करने के लिए जेल प्रशासन से फोन करने की गुजारिश करता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला 14 दिसंबर को

तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब के हाव-भाव देखकर यही लगता है कि घटना को इतना समय बीत जाने और जेल में बंद रहने के बावजूद उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है. बीते पांच दिसंबर को ही साकेत कोर्ट में उसकी पेशी हुई है. गौरतलब है कि हत्याकांड के खुलासे के बाद आरोपी आफताब को छतरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उसने न सिर्फ अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की थी, बल्कि उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर डंप कर दिया था. जब जगह जगह मानव अंग मिलने लगे तब यह मामला सामने आया. फिलहाल मामले की सुनवाई साकेत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है, जिसमें सुनवाई की तारीख पर उसे पूरी सुरक्षा के बीच वहां लाया जाता है.

यह भी पढ़ें-फर्जी डॉक्टरों और नीम हकीमों पर लगाम लगाए दिल्ली मेडिकल काउंसिलः हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.