नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के शिवाजी एनक्लेव इलाके को पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग करके ब्लॉक कर दिया गया है. जिससे कोई वाहन चालक बेवजह इस रास्ते का इस्तेमाल करके बाहर ना निकल सके.
बीच सड़क पर खड़ी की बस
जहां शिवाजी एनक्लेव रोड स्थित परिवहन विभाग दफ्तर के सामने लाइसेंस और आरसी के लिए लोगों की लंबी लाइन लगा करती थी. इस रोड को पुलिस ने एक तरफ बैरिकेडिंग लगाकर ब्लॉक कर दिया है, तो दूसरी तरफ बीच सड़क पर बस को खड़ा करके रोड को ब्लॉक किया गया है.
लॉकडाउन के बाद भी लगी हुई थी आवाजाही
ये रोड धौला कुआं और पंजाबी बाग के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर भी जाती है. यहां से लॉकडाउन के बाद भी रोजाना काफी लोगों का आना-जाना रहता था. जिसे देखते हुए पुलिस ने दोनों तरफ की रोड को ब्लॉक करने का फैसला लिया. ताकि इस जगह से केवल दोपहिया वाहनों के अलावा अन्य कोई वाहन ना निकल सके.
लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाना पुलिस का उद्देश्य
इस सड़क को ब्लॉक करके पुलिस लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाना चाहती है. जिससे इमरजेंसी कार्यों में लगे लोग ही केवल अपने घरों से बाहर निकले और ही बेवजह सड़क पर भीड़ की स्थिति पैदा ना करें.