नई दिल्लीः सिविक एजेंसी की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. ऐसा ही हाल लाजवंती गार्डन का है, जहां पिछले काफी समय से सीवर जाम होने से लोग बेहद परेशान हैं. सीवर हर वक्त भरा रहता है जिसकी वजह से पानी सड़क पर जमा हो जाता है.
लोगों ने जलबोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. आस पास के लोग गंदे पानी के कारण बेहद परेशान हैं. लोगों ने बताया कि 24 घंटे सीवर से पानी निकलता है और सड़क पर जमा रहता है. लोगों ने कहा कि आस पास के अधिकतर सीवर का यही हाल है.
लोगों ने कहा कि जल बोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. यह इलाका हरि नगर विधानसभा के तहत आता है. स्थानीय लोग इस बात से घबराए हुए हैं कि अभी सीवर का ये हाल है, तो जब बारिश शुरू होगी तब क्या होगा.