नई दिल्ली: कोरोना काल में एमसीडी के जिस नर्सिग स्टाफ ने अपना अहम योगदान दिया. वही नर्सिग स्टाफ अपने 3 महीने की वेतन न मिलने की वजह से इतनी ठिठुरता सर्दी में खुले आसमान के नीचे हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो गया है.आज उनकी हड़ताल का दूसरा दिन है.
नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल का दूसरा दिन
कर्मचारियों ने एमसीडी पर उनकी यूनिटी को तोडकर उनकी यूनियन कमजोर करने का आरोप लगाया. वहीं साथ ही केजरीवाल और केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि ना तो उनके पास मकान मालिक को देने के लिये पैसे हैं. और ना ही वह घर का राशन खरीदने के पैसे है.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत
उनके हालात इतने बदतर हो चुके है कि समय से ईएमआई ना चुका पाने की वजह से बैंक उनको डिफाल्टर घोषित कर रहे हैं. इसी वजह से कर्मचारी अपना विरोध प्रकट करने के लिये धरना देकर नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है जब तक उनकी पूरी बकाया तीन माह की सैलरी, एरियल, बोनस और बाकी फंड की रकम नहीं मिलेगी, वह हडताल खत्म नहीं करेंगे.