नई दिल्ली: दिल्ली की सड़क पर एसडीएम के ड्राइवर की गुंडागर्दी दिखाई दी. उसने ट्रक ड्राइवर को बुरी तरह पीटा, लेकिन घटना के वक्त गाड़ी में बैठे एसडीएम ने कोई बीच-बचाव नहीं किया. ट्रक ड्राइवर की मदद करने आए राहगीर ने जब वीडियो बनाने की कोशिश की तो एसडीएम ने मोबाइल छीनने की कोशिश की.
आजादपुर रिंग रोड फ्लाईओवर में मंगलवार दोपहर एक ट्रक अपनी लेन में जा रहा था. तभी एसडीएम की गाड़ी अचानक ट्रक की लेन में आ गई और आगे निकलने की होड़ में ब्रेकर में फंस गई. इस बात पर एसडीएम के ड्राइवर को इतना गुस्सा आया कि उसने ट्रक ड्राइवर पर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए और कपड़े भी फाड़ दिए.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ MCD नीलाम करेगी 132 प्लॉट्स, विपक्ष के सभी आरोप निराधार
इसी बीच वहां से गुजर रहा राहगीर रुककर एसडीएम के ड्राइवर और एसडीएम साहब की रिकॉर्डिंग करने लगे और पूछने लगे आखिर ड्राईवर को मारा क्यों. इसी दौरान एसडीएम साहब ने मददगार का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. जब हंगामा बढ़ गया तो लोग जमा होने लगे और एसडीएम साहब के ड्राइवर को मारने की बात पर घेर लिया. तब हारकर ड्राईवर ने पीड़ित से माफी मांगी.
इस बीच मौके पर एसडीएम साहब के बुलाने पर आदर्श नगर थाने की पुलिस भी आ गयी और उलटे ट्रक ड्राइवर को थाने ले गई. हैरानी की बात ये भी की कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर इन्हीं के निर्देश पर लोगों के दो-दो हजार रुपये के चालान हो रहे हैं, लेकिन यहां ना तो एसडीएम साहब ने मास्क लगाया था और न ही उनके ड्राइवर ने.