नई दिल्लीः पटेलनगर विधानसभा में छह एकड़ जमीन जो अभी तक कूड़े के ढेर में थी, इस जमीन पर अब बच्चों के लिए स्कूल बनाये जाएंगे. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका शिलान्यास किया है. स्कूल बनाने में तकरीबन आठ करोड़ की लागत आएगी. लगभग 18 महीनों में स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा.
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi State President Adesh Gupta) ने कहा कि स्कूल को 12 महीनों में ही बना दिया जाएगा. स्कूल के बनने से यहां के लोगों को बड़ा फायदा होगा. इस स्कूल में एक साथ एक हजार बच्चे पढ़ सकेंगे. पर इस जगह को लेकर भी कहा गया कि ये जहा एक कूड़े के ढेर में तब्दील थी जिसे खाली कराकर बच्चो के लिए स्कूल बनाया जाएगा. हरदीपसिंह पुरी ने स्कूल के जरिए दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा.
पढ़ेंः EDMC के सभी स्कूल अब कहलाएंगे निगम प्रतिभा विद्यालय, ऐसी होंगी सुविधाएं
अब देखना होगा कि दिल्ली सरकार अभी तक तो दिल्ली की शिक्षा में अपनी उपलब्धियों को गिनती आई है और दिल्ली के स्कूलों को रोलमॉडल के तौर पर रखा जाता आया है अब भाजपा के द्वारा इस स्कूल के बनने के बाद दिल्ली सरकार किया कदम उठाती है.