नई दिल्लीः 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं और इन धार्मिक स्थलों में रोजाना सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर में, जहां सुबह-सुबह सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इस दौरान लोहे की ग्रील से लेकर मंदिर के फर्श और अन्य दरवाजों को भी सैनिटाइज किया गया.
नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर में रोजाना सुबह इसी तरह सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और इसके बाद ही मंदिर में भक्तों को प्रवेश दिया जाता है. इसलिए मंदिर खुलने से पहले ही सैनिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया जाता है. शाम को मंदिर के कपाट बंद होने के बाद एक बार फिर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है.
मंदिर समिति द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि इस मंदिर में काफी दूर-दूर से लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इसलिए भक्तों के आने से पहले और जाने के बाद मंदिर को सैनिटाइज किया जाता है.