नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ सीलमपुर इलाके में हालात पूरी तरह से बेकाबू हैं. प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. लोगों का हुजूम मेन जाफराबाद रोड पर जमा है. पुलिस लगातार लोगों को गलियों में खदेड़ रही है, वहीं लोगों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीलमपुर लकड़ी मार्केट के सामने पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है. पुलिस लगातार भीड़ पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही है. इस पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हुड़दंग मचाने वाले उपद्रवी आरएसएस के लोग हैं. उन्होंने गाड़ियों औक बसों में तोड़फोड़ की. उनकी वजह से ये प्रदर्शन खराब दिशा में जा रहा है.
बता दें कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद इलाके में बाजार सुबह से ही बंद थे. उसके बाद ये प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
वहीं इलाके के पूर्व एमएलए चौधरी मतीन अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.