नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. दिल्ली के मायापुरी में शनिवार सुबह एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की कार ने रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मायापुरी इलाके के रिक्शे वालों ने मायापुरी थाना पहुंचकर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया. घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है, जब बसंत विहार सर्कल में तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी निजी कार से मायापुरी इलाका जा रहा था. तभी उनकी गाड़ी ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी काफी तेज गति से गाड़ी चला रहे थे. लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने शराब पी रखी थी. हालांकि पुलिस के अनुसार मेडिकल में शराब की बात सामने नहीं आई है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पुलिस ने संबंधित धाराओं में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. मृतक रिक्शा चालक की पहचान बिहार निवासी अमित झा के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त काम के लिए रिक्शा से जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. अब परिवार वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सख्त सजा दिलाने के साथ-साथ सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पुलिस की वर्दी में बीच सड़क पर दिनदहाड़े युवक की पिटाई, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस