ETV Bharat / state

विकासपुरी में की गई राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:32 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कई इलाकों में पूजा अनुष्ठान के साथ-साथ सुबह-सुबह प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है. ये अभियान 27 फरवरी तक चलेगा.

Ram Mandir Nidhi samarpan campaign started in Vikaspuri
श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है, ऐसे में मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों में आम लोगों की भागीदारी को लेकर विकासपुरी इलाके में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई. इसके लिए कार्यालय भी बनाया गया. ये अभियान 1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा.

श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत

राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान

राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में लोगों में उत्साह है और इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की जा रही है. जिसमें राम मंदिर से जुड़े किसी भी कार्यों और लोगों के सहयोग को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-अयोध्या में मस्जिद निर्माण का काम शुरू, होंगी ऐसी खूबियां

विकासपुरी इलाके में बाकायदा इसकी शुरुआत हुई, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जय श्रीराम के खूब जयकारे लगे. अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि राम मंदिर से जुड़ी किसी भी तरह की मीटिंग, सुझाव, सहयोग के लिए कार्यलय निर्माण के साथ 1 फरवरी से अभियान की विधिवत शुरुआत होगी. साथ ही लोगों के बीच धार्मिक सद्भाव के बीच अभियान चलाया जाएगा और लोग स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़ेंगे.


नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है, ऐसे में मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों में आम लोगों की भागीदारी को लेकर विकासपुरी इलाके में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई. इसके लिए कार्यालय भी बनाया गया. ये अभियान 1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा.

श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत

राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान

राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में लोगों में उत्साह है और इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की जा रही है. जिसमें राम मंदिर से जुड़े किसी भी कार्यों और लोगों के सहयोग को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-अयोध्या में मस्जिद निर्माण का काम शुरू, होंगी ऐसी खूबियां

विकासपुरी इलाके में बाकायदा इसकी शुरुआत हुई, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जय श्रीराम के खूब जयकारे लगे. अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि राम मंदिर से जुड़ी किसी भी तरह की मीटिंग, सुझाव, सहयोग के लिए कार्यलय निर्माण के साथ 1 फरवरी से अभियान की विधिवत शुरुआत होगी. साथ ही लोगों के बीच धार्मिक सद्भाव के बीच अभियान चलाया जाएगा और लोग स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़ेंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.