नई दिल्ली: राजोरी गार्डन पुलिस ने अंतरराजीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर मुख्य दो आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. राजौरी गार्डन पुलिस ने 2 दिन पहले एक बड़े अंतरराजीय सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया था. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब मुख्य दो आरोपी फरार थे. पुलिस ने इनमें से अब एक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने रॉबिन उर्फ आर्यन नाम के इस आरोपी को लगातार प्रयास के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. यह बिहार में शराब की तस्करी किया करता था.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बार यह नाबालिग लड़की को भी अपने साथ शराब तस्करी में बिहार ले गया था.
ये भी पढ़ें:-पिता की दूसरी शादी की वैधता को बेटी दे सकती है अदालत में चुनौती : हाईकोर्ट
अब बाकी बचे एक आरोपी की भी जोर शोर से तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऑनलाइन सेक्स रैकेट का हुआ था खुलासा
दरअसल राजोरी गार्डन पुलिस ने कापसहेड़ा की एक नाबालिग लड़की के गायब होने की छानबीन शुरू की. तब इस बड़े अंतरराजीय ऑनलाइन सेक्स सिंडिकेट का खुलासा हुआ. जिसमें व्हाट्सएप के जरिए लोग जुड़ते थे और उनसे पेमेंट भी ऑनलाइन ही ली जाती थी. इसमें दो महिलाएं पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
पढ़ें : कोरोना : पंजाब में कई तरह के प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद