ETV Bharat / state

Delhi Crime: राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार कर रिमांड होम में भेजा - West District DP Vichitra Veer

चाकू की नोक पर उसका मोबाइल फोन लूटने के मामले में राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो नाबालिग रॉबर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रिमांड होम में भेजकर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस की राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने इन्हे रिमांड होम भेज दिया है और आगे की तफ्तीश कर रही है.

वेस्ट जिले के डीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को राजौरी गार्डन थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति सुबह तीन बजे पंजाबी बाग से शिवाजी एनक्लेव जा रहा था. गंदा नाला पुल के पास दो लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल को रोका और चाकू की नोक पर उसका मोबाइल फोन लूट लिया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजौरी गार्डन डिविजन की एसीपी सुमा मद्दा के निर्देशन में और राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ सुमन कुमार के निर्देशन में एसआई अनुज, पीएसआई अश्वनी कुमार व कांस्टेबल निशांत की एक टीम बनाई गई. टीम ने वारदात वाली जगह के साथ-साथ आसपास के तमाम सीसीटीवी को खंगाला.

सीसीटीवी के साथ-साथ पुलिस को टेक्निकल और मैनुअल सर्विलेंस से आरोपी को पहचानने में मदद मिली और फिर इन दोनों नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों नाबालिक रॉबर ड्रग्स और अल्कोहल के आदी हैं और अपनी इस आदत की पूर्ति के लिए कम उम्र में ही वे अपराध करने लगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस की राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने इन्हे रिमांड होम भेज दिया है और आगे की तफ्तीश कर रही है.

वेस्ट जिले के डीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को राजौरी गार्डन थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति सुबह तीन बजे पंजाबी बाग से शिवाजी एनक्लेव जा रहा था. गंदा नाला पुल के पास दो लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल को रोका और चाकू की नोक पर उसका मोबाइल फोन लूट लिया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजौरी गार्डन डिविजन की एसीपी सुमा मद्दा के निर्देशन में और राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ सुमन कुमार के निर्देशन में एसआई अनुज, पीएसआई अश्वनी कुमार व कांस्टेबल निशांत की एक टीम बनाई गई. टीम ने वारदात वाली जगह के साथ-साथ आसपास के तमाम सीसीटीवी को खंगाला.

सीसीटीवी के साथ-साथ पुलिस को टेक्निकल और मैनुअल सर्विलेंस से आरोपी को पहचानने में मदद मिली और फिर इन दोनों नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों नाबालिक रॉबर ड्रग्स और अल्कोहल के आदी हैं और अपनी इस आदत की पूर्ति के लिए कम उम्र में ही वे अपराध करने लगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.