नई दिल्लीः कोरोना के कम होने की बात भले ही की जा रही हो, लेकिन वेस्ट दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. अब राजौरी और कीर्ति नगर इलाके में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को सील कर दिया गया है.
जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम हर दिन नए इलाके को सील कर रही है. अब एक तरफ जहां राजौरी गार्डन के वी ब्लॉक में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं कीर्ति नगर में 4 पॉजिटिव पाए गए हैं. राजौरी गार्डन में तो एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
28 दिनों तक बंद रहेंगे ये इलाके
जिला प्रशासन की टीम ने इन दोनों इलाकों को सील कर दिया है. अब अगले 28 दिनों तक ये इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे. यहां किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी और जिसे जो भी जरूरत होगी वे सिविल डिफेंस के लोगों से मदद ले सकेंगे.
वहीं वेस्ट दिल्ली में लगातार जिस तेजी से नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं, उससे लोगों में दहशत है. लेकिन हमें डरने की नहीं, बल्कि सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.