नई दिल्ली: लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद क्राइम अनलॉक होने लगा है. अनलॉक 1.0 में मिली छूट व कोरोना महामारी में जेल से पैरोल पर बाहर आए अपराधी ने गैंग बनाकर दिल्ली के कई इलाकों में लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया.
दिल्ली के मध्य जिला पुलिस के तीन थानों ने तीन अलग-अगल गिरोहों को दबोचा है. इनके पास से 5 बाइक, एक स्कूटर, देसी कट्टा व कारतूस के साथ कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इन गिरोहों के दबोचे जाने से स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है.
पहले से दर्ज कई मामले
वहीं राजेंद्र नगर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो शातिर स्नैचर्स को रंगे हाथों धर दबोचा, जो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस न जब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला तो दिल्ली-एनसीआर में दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातों में इनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज थे.
पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्त में आने से एक बार फिर से स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातों में कमी जरूर आयेगी.