नई दिल्ली: आदमी पार्टी से राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्डा 25 सौ करोड़ के MCD घोटाला के आरोप को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बाद इनको थाने ले जाया गया.
विधायक राघव चड्ढा का कहना है कि आज हम लोग गृह मंत्री अमित शाह के आवास का 25 सौ करोड़ घोटाले को लेकर घेराव करने वाले थे, उससे पहले ही आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर के बाहर दिल्ली पुलिस को तैनात कर दिया गया, ताकि घर से निकलते ही सभी विधायकों को डिटेन कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें- डिटेन की गईं AAP नेता आतिशी, कहा: निगम नेताओं को बचा रहे एलजी-गृह मंत्री
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रोटेस्ट कर मांग कर रहे हैं कि तेरा हजार करोड़ का जो बकाया है, एमसीडी को दें. लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि बीजेपी के नेताओं से प्रधानमंत्री से गृहमंत्री से की, 25 सौ करोड़ जो घोटाला किया गया इसका तो जवाब दे दें, तब हमसे 13000 करोड़ की बात करें.
'कॉमनवेल्थ से बड़ा घोटाला'
राघव चड्ढा ने कहा कि यह तो कॉमनवेल्थ घोटाला जो शीला दीक्षित की सरकार में किया गया था. उससे भी बड़ा घोटाला है तो पहले हमें 25 सौ करोड़ घोटाले का बीजेपी जवाब दे दे. उसके बाद 13,000 करोड़ की बात करें.