नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की थी. हालांकि बारिश उस हिसाब से नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार को कई इलाकों में दोपह बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश शनिवार को भी जारी रही. शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर, बिंदापुर, जनकपुरी, तिलक नगर इलाकों में बारिश की हुई. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है.
मौसम विभाग ने आने वाले चार से पांच दिन तक हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप