नई दिल्ली: दिल्ली के मंडोली जेल में 18 दिसंबर की रात को तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल के गाइडेंस में एक रेड की गई. (Raid in mandoli jail) इस दौरान जेल नंबर 12 और 13 से 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही 8 मीडियम टाइप के चाकू भी बरामद किए गए हैं.
तिहाड़ जेल के एआईजी एचपीएस सरन ने बताया कि तिहाड़ जेल के डीजी के पास एक स्पेसिफिक जानकारी मिली थी. इसके बाद 18 दिसंबर की रात मंडोली जेल के जेल नंबर 12 और 13 में रेड किया गया. इस दौरान जेल नंबर 12 और 13 से 8 मोबाइल फोन और 8 चाकू बरामद किया गया.
जेल प्रशासन इसे बड़ी कार्रवाई मान रही है. साथ ही उन्हें राहत भी मिली है कि समय-समय पर ऐसी जानकारी मिलने के बाद इस तरह के रेड आगे भी किए जाएंगे. तिहाड़ जेल के एआईजी के अनुसार इसमें तीन से चार नामी गैंगस्टर शामिल हैं, जिनके पास से मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन गैंगस्टर में एक गोगी गैंग भी शामिल है.
इस दौरान यह खुलासा भी किया गया कि यह गैंगस्टर अपने मोबाइल को किन-किन जगहों पर छुपा कर रखते थे. यह जेल प्रशासन और सुरक्षाबलों के लिए भी हैरान करने वाली बात थी. कैदियों ने जेल के अलग-अलग सेल और कमरे में लगे टाइल्स को हटाकर, साथ ही पानी के नल और टंकी के अंदर इस मोबाइल को छुपा कर रखा गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: खुद को बताता था आईपीएस अफसर, पूछताछ में निकला वेल्डर, गिरफ्तार
जेल प्रशासन के अनुसार बीती रात 9 बजे से रात 11 बजे तक के बीच यह रेड किया गया, जिसमें तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के साथ-साथ जेल की सुरक्षा एजेंसी और स्पेशल टीम के साथ किया गया. तिहाड़ जेल के एआईजी ने बताया कि आगे भी खुफिया जानकारी के आधार पर और सरप्राइसज तरीके से इस तरह के रेड किए जाएंगे, ता कि जेल के भीतर से जो मोबाइल फोन के इस्तेमाल की लगातार शिकायतें आ रही थी उसे रोका जाये. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जेल स्टाफ के मिलीभगत को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप