नई दिल्ली:सदर बाजार के पास बारा टूटी चौक के पास जन-जागरण अभियान चलाया गया है. लोगों को कोरोना से सतर्क रहने का संदेश दिया गया. लोगों से अपील की गई कि वो बाहर निकलें तो तमाम कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें.
पढ़ें-साढ़े 3 महीने बाद दिल्ली में कोरोना 1800 के पार, अब तक 11 हजार से ज्यादा मौत
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले साढ़े 3 महीने बाद 1800 को पार कर गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 2.35 फीसदी पर आ गई है. यह 13 दिसम्बर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है. 13 दिसम्बर को संक्रमण दर 2.74 फीसदी थी. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी बढ़कर 1.14 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 25 दिसम्बर 2020 को भी यह दर 1.17 फीसदी थी.