नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. जिसके बाद प्रवेश वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगला लक्ष्य दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाना होगा.
राहुल गांधी पर तीखे हमले किए
प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 में से 70 सीटें मिलें. बता दें कि पिछले 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी राजधानी दिल्ली में सत्ता से दूर है. आखिरी बार मदन लाल खुराना भारतीय जनता पार्टी के तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. उसके बाद 1998 से भाजपा राजधानी दिल्ली की सत्ता से दूर है.
बता दें कि प्रवेश वर्मा लगातार दूसरी बार पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुनकर आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखे हमले किए.
'राहुल गांधी में गंभीरता नहीं है'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जितने देशों से अवार्ड मिले हैं, उतने देशों का राहुल गांधी को नाम भी पता नहीं होगा. राहुल गांधी 50 साल के हो गए हैं लेकिन उनमें गंभीरता नहीं है. जिसकी वजह से वह अभी भी बच्चों की तरह हरकतें करके हमें एंटरटेन करते हैं.
इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रवेश सिंह वर्मा को 5 लाख 78 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है.