नई दिल्लीः राजधानी में अक्सर एमसीडी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहते हैं, इसके बावजूद त्योहारों के मौसम में भी साफ-सफाई को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है. एजेंसी की लापरवाही के कारण प्रताप नगर पार्क की हालत बद से बदतर हो गई है. पार्क के बड़े हिस्से में झाड़ियों-पत्तियों का ढेर लग गया है.
बता दें कि चार-पांच साल पहले एमसीडी ने खाद बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन स्थानीय आरडब्ल्यूए की माने, तो इन 4 सालों में इन पत्तियों और झाड़ियों को कभी एमसीडी उठाकर ले ही नहीं गई. उल्टा यह पार्क डंपिंग यार्ड में तब्दील हो गया है और झाड़ियों के कारण कभी-कभी सांप भी निकल आते हैं.
स्थानीय लोगों में नाराजगी
पार्क की बदहाल स्थिति को देखर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि यह पार्क कभी खूबसूरत हुआ करता था, लेकिन एमसीडी और स्थानीय पार्षद की लापरवाही के कारण यह पार्क आज डंपिंग यार्ड में तब्दील हो रहा है. लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. वहीं पार्क को खाली देखकर लोग यहां नशा करने भी आने लगे हैं और यह पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.