ETV Bharat / state

जनकपुरी में विधायक फंड से पार्क साैंदर्यीकरण के दावे काे पूर्व मेयर ने झुठलाया - जनकपुरी में पार्क आप विधायक व पार्षद के बीच आराेप प्रत्याराेप

एमसीडी के पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसके बाद भी एमसीडी के पार्कों को लेकर जनकपुरी विधानसभा इलाके में बीजेपी के पूर्व मेयर और आम आदमी पार्टी के विधायक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पार्क को लेकर आप और बीजेपी आमने सामने है.

जनकपुरी
जनकपुरी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 6:19 PM IST

नई दिल्लीः जनकपुरी में पार्क के मसले पर आप विधायक राजेश ऋषि और साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला के बीच ठनी हुई है. एक तरफ जहां आप विधायक ने जनकपुरी के पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए एमसीडी द्वारा शुरू किए जा रहे काम को विधायक फंड से करवाने की बात कहकर वीडियो जारी किया है वहीं इस बात की जानकारी हाेने पर बीजेपी के पूर्व पार्षद ने आप विधायक पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले कई सालों से एमसीडी को फंड नहीं दे रही थी, जिसके कारण विकास कार्य में देरी हो रही थी. अगर आप सरकार फंड देती तो पार्कों को और बेहतर बनाया जा सकता था. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल में ही जनकपुरी के अधिकतर पार्क को सुंदर और उसका कायाकल्प किया गया. आप विधायक सरासर झूठ बोल रहे हैं.

पूर्व मेयर और आम आदमी पार्टी के विधायक के बीच आरोप-प्रत्यारोप

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्लास्टिक बैन का दिख रहा असर, कपड़े-जूट के थैले लेकर पहुंच रहे लोग

वहीं दूसरी तरफ आप विधायक जनकपुरी के सभी पार्काें के जीर्णोद्धार के लिए विधायक फंड दिए जाने के दावे कर रहे हैं. अब भले ही तीनों एमसीडी एक हो गई हो और पार्षदों का कार्यकाल भी खत्म हो गया है बावजूद इसके बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब पार्क के मसले पर दोनों ही पार्टी के नेता उसकी बेहतरी के अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

नई दिल्लीः जनकपुरी में पार्क के मसले पर आप विधायक राजेश ऋषि और साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला के बीच ठनी हुई है. एक तरफ जहां आप विधायक ने जनकपुरी के पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए एमसीडी द्वारा शुरू किए जा रहे काम को विधायक फंड से करवाने की बात कहकर वीडियो जारी किया है वहीं इस बात की जानकारी हाेने पर बीजेपी के पूर्व पार्षद ने आप विधायक पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले कई सालों से एमसीडी को फंड नहीं दे रही थी, जिसके कारण विकास कार्य में देरी हो रही थी. अगर आप सरकार फंड देती तो पार्कों को और बेहतर बनाया जा सकता था. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल में ही जनकपुरी के अधिकतर पार्क को सुंदर और उसका कायाकल्प किया गया. आप विधायक सरासर झूठ बोल रहे हैं.

पूर्व मेयर और आम आदमी पार्टी के विधायक के बीच आरोप-प्रत्यारोप

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्लास्टिक बैन का दिख रहा असर, कपड़े-जूट के थैले लेकर पहुंच रहे लोग

वहीं दूसरी तरफ आप विधायक जनकपुरी के सभी पार्काें के जीर्णोद्धार के लिए विधायक फंड दिए जाने के दावे कर रहे हैं. अब भले ही तीनों एमसीडी एक हो गई हो और पार्षदों का कार्यकाल भी खत्म हो गया है बावजूद इसके बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब पार्क के मसले पर दोनों ही पार्टी के नेता उसकी बेहतरी के अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.