नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस टीम ने वाहन चोरी और स्नैचिंग करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में विमल और करण शामिल है. इनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और छीने गए तीन मोबाइल फोन बरामद किये है.
जानकारी मिलने पर लगाया ट्रैप
पुलिस के मुताबिक एसीपी ऑपरेशन कुमार अभिषेक की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, हेड कांस्टेबल मुरारी और राजीव की टीम को इस गैंग के बारे में जानकारी मिली थी. उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी रघुवीर नगर के गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल के पास आने वाले है. जैसे ही ये दोनों वहां पहुंचे पुलिस टीम ने दोनों को ट्रैप किया.
पूछताछ के बाद एक बाइक और स्कूटी बरामद
जिस बाइक पर ये दोनों बदमाश जा रहे थे, उसके बारे में जांच के दौरान पता चला कि बाइक वजीराबाद इलाके से चोरी की गई थी. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो जनकपुरी और तिलक नगर थाना इलाके से छीने गए थे. फिर इनसे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने चोरी की दो और मोटर साइकिल और एक स्कूटी भी बरामद कर ली है.
गिरफ्तारी से हुआ 7 मामलों का खुलासा
ये मोटर साइकिल और स्कूटी तिलक नगर, रनहोला, रजौरी गार्डन आदि थाना इलाकों से चुराई गई थी. डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से 7 मामलों का खुलासा किया गया है. जो वजीराबाद, तिलक नगर, रनहोला, रजौरी गार्डन औरजनकपुरी आदि थाना इलाकों के हैं.