नई दिल्लीः यूं तो करोना का सेकेंड फेज देश के कई राज्यों में खतरनाक हालात की तरफ पहुंच रहा है. दिल्ली में भी रोज कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन की कोई घोषणा तो नहीं की गई, लेकिन डीडीएमए ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. पुलिस को सख्त रूप से आदेश दिए गए हैं कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवाया जाए.
पुलिस दुकानें बंद करवाती आई नजर
पहली ही रात राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बाजारों में घूमती रही और खुली दुकानों को 10 बजे से पहले बंद करवाती नजर आई. इस दौरान होटल, ढाबे, कपड़े की शॉप, परचून की दुकान सहित तमाम दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही अनाउंसमेंट भी लगातार करवाया जा रहा था कि कोरोना से बचने के लिए यह नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें. साथ ही यह निर्देश भी दिया जा रहा था कि जो इस नियम का पालन नहीं करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एक ग्रॉसरी शॉप में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने को लेकर एसएचओ ने पेनल्टी लगाने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली नाइट कर्फ्यूः इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी मूवमेंट पर रोक