नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. इसी बीच डाबड़ी थाना इलाके के राजापुरी में पुलिसकर्मी अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे दोपहर के वक्त भी कोई शख्स बेवजह बाहर निकलने की कोशिश ना करें.
बिना मास्क लगाए न निकले कोई बाहर
ये नजारा राजापुरी मेन रोड का है. जहां पर एसएचओ हेमंत कुमार की टीम के बीट स्टाफ माइक और स्पीकर लेकर सड़क के बीच में खड़े हैं और अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि लोग 3 मई तक लगे इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले. इसके साथ ही यह लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि अगर कोई बहुत जरूरी काम से घर से बाहर निकला हो तो वह बिना मास्क लगाए सड़क पर ना चले और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.
लोगों को जागरूक कर रहे पुलिसकर्मी
कई बार यह देखा गया है कि दोपहर के वक्त भी लोग यह सोचकर घर से बाहर निकलते हैं कि पुलिस इस वक्त तैनात नहीं होगी, लेकिन पुलिस टीम उनके इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए भरी दोपहर में भी पेट्रोलिंग करती है और जगह-जगह घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम करती है ताकि लोग इस लॉकडाउन के नियमों का पालन करते रहे और अपने घर पर ही सुरक्षित रहें.