नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी कर लोगों को जागरूक कर रही है. इसी क्रम में बाबा हरिदास नगर सब्जी मंडी में पुलिस की टीम तड़के सुबह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक करती हुई नजर आई, जिससे लोग मंडी में सोशल डिस्टेंस बना कर रखें.
आप देख सकते हैं यहां एसएचओ जगतार सिंह की टीम माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट करती हुई दिखाई दे रही है. सुबह के 4 बजे से ही चालू सब्जी मंडी में पुलिस टीम लगातार अलर्ट पर है. एनाउंसमेंट के जरिए पुलिस लोगों को सचेत कर रही है कि वायरस से संक्रमित होने का अधिक खतरा है. इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें क्योंकि अभी तक इस महामारी की कोई दवाई नहीं बनी है.
जल्द काम खत्म कर वापस जाए
इसके साथ ही मंडी में आने वाली सभी गाड़ियों और रिक्शा चालकों को यह निर्देश दिए गए कि वह जल्दी आए और जल्दी अपना काम खत्म कर मंडी से वापस चले जाए. एक ही जगह गाड़ियों की भीड़ लगने से भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होता है.
महामारी को करना है कंट्रोल
पुलिस लोगों से यह अपील कर रही है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. इसलिए सरकार के जरिए जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन करें और अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें. ताकि इस महामारी को कंट्रोल किया जा सके.