नई दिल्ली: हाल ही में वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को कार ने टक्कर मार दी थी. अब इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक का पता चला. जिसके अनुसार पुलिस ने तिलक नगर के रहने वाले तरनप्रीत नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि तिलक नगर के एक गारमेंट शॉप पर नौकरी करता है.15 नवंबर की रात जब वह बुलेट से घर आ रहा था तो पुलिस वाले ने उसे रोका, लेकिन उसकी गाड़ी के कागजात नहीं थे. इसलिए उसने रुकने की बजाय बाइक की स्पीड तेज कर दी. जब पुलिस वाले की बाइक उसके बुलेट के करीब आ गया तब उसने बुलेट की स्पीड तेज कर लिया. इसी दौरान पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस का जवान बाइक फिसलने से गिर गया. डीसीपी के अनुसार कार का भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
15 नवंबर की रात राजौरी गार्डन थाने में तैनात कांस्टेबल रवि कुमार बाइक पर गस्त कर रहे थे. तभी राजा गार्डन चौक से बुलेट सवार दो लड़के आए. उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था और अपने मुंह पर कपड़ा भी बांध रखा था. ऐसे में किसी अपराधी की आशंका को देखते हुए उन्होंने बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार लड़कों ने बाइक रोकने की बजाय भागने लगे. ऐसे में अपनी बाइक से कांस्टेबल रवि कुमार ने उनका पीछा किया और पीछा करते हुए सुभाष नगर की तरफ आ गए, जहां हादसा हुआ. फिलहाल कांस्टेबल की हालत में सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान अपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार