ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 7 दोपहिया वाहन बरामद - दिल्ली में वाहन चोरी की घटनाएं

पुलिस को एक कुख्यात वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी (Police arrested notorious vehicle thief) है, जिसके पास से चोरी किए गए 7 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

Police arrested notorious vehicle thief
Police arrested notorious vehicle thief
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:26 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने एनपीआर कैमरा सर्विलेंस सिस्टम के माध्यम से एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया (Police arrested notorious vehicle thief) है. आरोपी पिछले दिनों कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था, जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 7 दोपहिया वाहन के साथ कुछ अन्य वाहन भी बरामद किए हैं.

दरअसल, स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्टेबल संदीप को एक खुफिया जानकारी मिली कि इलाके में एक कुख्यात वाहन चोर आने वाला है. इसके बाद पुलिस जानकारी के आधार पर एक टीम का गठन किया और जिला पार्क सेक्टर 2 बवाना के पास वाहन चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. थोड़ी देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को नरेला बवाना रोड की तरफ से मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह भागने लगा. इसपर पुलिस ने भी उसका आरोपी का पीछा कर उसे धर दबोचा.

कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार, दो मोटरसाइकल बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर का नाम वाजिद उर्फ समीर है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी कई वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुका है. जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी समीर के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इससे पहले पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी पाई थी. उनके पास से चोरी किए गए दो दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए थे. इसमें से एक ऑरोपी पर पहले से ही 7 मामले दर्ज थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने एनपीआर कैमरा सर्विलेंस सिस्टम के माध्यम से एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया (Police arrested notorious vehicle thief) है. आरोपी पिछले दिनों कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था, जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 7 दोपहिया वाहन के साथ कुछ अन्य वाहन भी बरामद किए हैं.

दरअसल, स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्टेबल संदीप को एक खुफिया जानकारी मिली कि इलाके में एक कुख्यात वाहन चोर आने वाला है. इसके बाद पुलिस जानकारी के आधार पर एक टीम का गठन किया और जिला पार्क सेक्टर 2 बवाना के पास वाहन चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. थोड़ी देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को नरेला बवाना रोड की तरफ से मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह भागने लगा. इसपर पुलिस ने भी उसका आरोपी का पीछा कर उसे धर दबोचा.

कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार, दो मोटरसाइकल बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर का नाम वाजिद उर्फ समीर है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी कई वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुका है. जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी समीर के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इससे पहले पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी पाई थी. उनके पास से चोरी किए गए दो दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए थे. इसमें से एक ऑरोपी पर पहले से ही 7 मामले दर्ज थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.